IPS Transfer: झारखंड के डीजीपी बदले, हेमंत सोरेन ने कमान संभालते ही एसपी के किये तबादले, देखिये लिस्ट किसे कहां भेजा गया…

Jharkhand Breaking: Hemant Soren changed DGP, SP also transferred, see the list of who was sent where...

IPS Posting: शपथ लेते ही मुख्यमंत्री ने ताबड़तोड़ IAS-IPS के ट्रांसफर किये हैं। रांची के डीसी को जहां तुरंत बदला गया है, तो वहीं डीजीपी सहित एसपी के भी तबादले किये हैं।

 

अनुराग गुप्ता को जहां फिर से झारखंड का नया डीजीपी बनाया है, तो वहीं अजीत पीटर डुंगडुंग को फिर से देवघर एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है।

 

यहां देखें लिस्ट…

वहीं डीजीपी अजय कुमार सिंह को झारखंड हाउसिंग कारपोरेशन का चेयरमैन बनाया गया है। अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है।

डुंगडुंग एसपी देवघर के साथ-साथ जैप 5 के कमांडेंट के भी चार्ज में रहेंगे। वहीं देवघर एसपी अंबर लकड़ा को गोबिंदपुर जैप3 का कमांडेंट बनाया गाय है। अंबर लकड़ा को धनबाद के रेल एसपी का भी चार्ज दिया गाय है।

भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि आजः राज्यपाल सीपी राधाकृषणन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, PM मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर कही ये बात

Related Articles

close