झारखंड का निमियाघाट थाना बना देश का बेस्ट थाना, गृहमंत्री ने दिया अवार्ड, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दी बधाई

Nemiaghat police station of Jharkhand became the best police station of the country, Home Minister gave the award, Chief Minister Hemant Soren also congratulated.

Best Police Station: झारखंड का निमियाघाट थाना देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में से एक बन गया है। उत्कृष्ट थानों की सूची में निमियाघाट के पुलिस स्टेशन को तीसरे नंबर पर जगह मिली है।यहां के तत्कालीन थानेदार सह नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक राणा जंगबहादुर सिंह को आज गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया।

 

भुवनेश्वर में आयोजित डीजीपी सम्मेलन में देश के गृहमंत्री अमित शाह सम्मानित किया। भुवनेश्वर थाना को पहला स्थान मिला है।केंद्रीय गृहमंत्रालय ने यह सर्वेक्षण पूरे देश में कराया था। इसके लिए केंद्रीय टीम दो अक्टूबर 2024 को निमियाघाट पहुंची थी। इसके साथ ही देश के छोटे कस्बों से ग्रामीण क्षेत्रों तक की हजारों पुलिस थाने की सर्वे की थी।

 

यहां दो सदस्यीय टीम ने थाने की बारीकी से मुआयना करते हुए आमजनों तक पहुंचकर थाने की पुलिस के व्यवहार, थाने की व्यवस्था, पब्लिक के साथ संबंध समेत कई जानकारी हासिल की थी। इससे यह पता चलता है कि निमियाघाट जैसे थाने में साधनों के अभाव में भी प्रतिबद्ध होने पर अच्छा काम किया जा सकता है।तीन दिवसीय डीजीपी सम्मेलन ओडिसा के भुवनेश्वर में कंवेंशन सेंटर लोक सेवा भवन में 29 नवंबर को शुरू होगा। जहां देश के उत्कृष्ट तीन थानों को ट्राफी समेत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

...अब स्कूल इंसपेक्शन के दौरान मंत्री चमरा लिंडा खाने लगे छात्रों के लिए बना खाना, कुछ दिन पहले बच्चों को टेंस पढ़ाते आये थे नजर

Related Articles

close