JSSC कर्मचारी का किडनैप:…फिर पुलिस ने 5 लाख की फिरौती मांग रहे किडनैपर को ऐसे दबोचा, ड्यूटी जाने के दौरान किया था अपहरण

Kidnapping of JSSC employee: Then police caught the kidnapper who was demanding ransom of Rs 5 lakh, he was kidnapped while on duty.

Ranchi Crime News: JSSC कर्मचारी की किडनैपिंग और फिरौती मामले का पटाक्षेप पुलिस ने कर दिया है। जेएसएससी कर्मचारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल फिरौती को लेकर जेएसएससी कर्मी विजय लाल उरांव का अपहरण कर लिया गया था। वहीं पांच लाख की फिरौती मांगी गयी थी। पुलिस ने विजय को भी अपहर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है। विजय की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी।

 

विजय उरांव का उस वक्त किडनैप कर लिया गया था, जब वो अपनी कार से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस मामले में उनकी पत्नी ने मामला दर्ज कराया था। सेक्टर तीन धुर्वा की रहने वाली मुंदरी देवी ने पति विजय लाल उरांव के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि विजय नामकुम स्थित जेएसएससी में कार्यरत हैं।

 

वो एक श्राद्ध के कार्यक्रम में भुसूर आए हुए थे. वहीं से वे ड्यूटी जाते थे। जब 27 नवंबर की सुबह 11 बजे वो ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तो इसी दौरान अपहर्ताओं ने कार समेत उनका अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद विजय के मोबाइल से फोन कर परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी गयी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सिठियो ब्रिज रिंगरोड से सुमो गाड़ी (जेएच 01एडी6262) पर सवार पांच अपराधियों को पकड़ा। वहीं सुमो से विजय को सकुशल बरामद कर लिया।

शर्मनाक: मार्कशीट लेने आये छात्र को हेडमास्टर ने पीटा, छात्र की मां बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो खोल दी साड़ी, FIR हुआ दर्ज

 

जानकारी के मुताबिक विजय का अपहरण कर अपहर्ता उन्हें देवगांई होते हुए बुंडू जंगल ले गए, जहां पेड़ से बांधकर उनके साथ मारपीट की। उसके सिर एवं अन्य जगहों पर भी चोट के निशान हैं। उन्होंने विजय के मोबाइल से परिजनों को फोन पर पांच लाख रुपए मांगे। परिजनों ने डर से बीस हजार गूगल पे कर दिया, वहीं विजय के मोबाइल से भी जबरन पैसा ट्रांसफर करवाया।

 

बाकी पैसा देने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने लगे. परिजनों ने कैश नहीं होने की बात कही तो अपराधियों ने 50 हजार कैश एवं बाकी का चेक देने के लिए सिठियो ब्रिज पर बुलाया, जहां परिजनों की सूचना पर पुलिस ने प्लान बनाकर सभी को दबोच लिया।

Related Articles

close