VIDEO- जयराम महतो झामुमो में शामिल होंगे? हेमंत सरकार में बनेंगे शिक्षा मंत्री ? देखिये क्या बोले जयराम महतो, कहा 12 लाख….
VIDEO- Will Jairam Mahato join JMM? Will Hemant become Education Minister in the government? See what Jairam Mahato said, said 12 lakhs....
Jairam mahto News: विधानसभा चुनाव में भले ही जयराम महतो की पार्टी ने सिर्फ एक सीट जीती हो, लेकिन पूरे प्रदेश में JLKM पार्टी ने धमाकेदार पॉलटिकल इंट्री कर ली है। विधानसभा की 81 में से 15 से ज्यादा सीटों पर JLKM ने मुकाबला त्रिकोणीय बनाया और भाजपा को सत्ता की रेस से पूरी तरह बाहर कर दिया। इस बीच ये अफवाह उड़ गयी, कि जयराम महतो झामुमो में शामिल हो जायेंगे। कई जगहों पर उनके झामुमो सरकार में शिक्षा मंत्री बनने की भी अटकलें लगने लगी।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 👇
12 लाख वोट लाये है JMM में कैसे चल जायेंगे @JLKMJHARKHAND pic.twitter.com/MhVjoZ7Gdz
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) December 2, 2024
जयराम महतो ने सियासी गलियारों में चल रही अटकलों का जवाब दिया है। एक इंटरव्यू में जयराम महतो ने साफ इनकार किया कि वो झामुमो में होने जा रहे हैं। जयराम महतो ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में 12 लाख वोट हासिल किया है, वो झामुमो में क्यों शामिल होंगे? उनकी अपनी पार्टी है और उसी पार्टी में रहेंगे। उन्होंने राजनीति में ऐसी अफवाहें उड़ती रहती है।
जयराम महतो ने कहा कि कुछ लोग उन्हें झामुमो सरकार में शिक्षा मंत्री तक बना दिये हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि वो किसी भी पार्टी में नहीं जायेंगे, उनकी अपनी पार्टी है। सरकार अगर अच्छा काम करेगी, तो उसके साथ रहेंगे, सरकार अगर गलत काम करेगी, तो उसका विरोध करेंगे।
जयराम महतो की पार्टी की राजनीति में धमाकेदार इंट्री
जयराम महतो और उनकी पार्टी भले 1 ही सीट जीती मगर कम से कम राज्य की 33 सीटों पर तीसरे स्थान, 2 पर दूसरे पायदान पर रहकर एक नई राजनीतिक लकीर जरूर खींच दी है, जिसकी गूंज आगे सुनाई देगी। सिर्फ पहले और दूसरे स्थान पर नहीं, जयराम महतो की पार्टी ने करीब एक दर्जन सीट पर तीसरे नंबर पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा भाजपा गठबंधन के साथ असल खेल कर दिया. दरअसल, महतो की पार्टी कम से कम 33 सीटों पर तीसरे नंबर पर रही. पर इन 33 में से 14 सीट पर महतो की पार्टी के कैंडिडेट्स की मौजूदगी ने जीत और हार को प्रभावित कर दिया. इसे यूं समझिए कि इन 14 सीटों पर महतो की पार्टी के कैंडिडेट्स को हारने वाले प्रत्याशी से भी ज्यादा वोट आए।
सबसे दिलचस्प बात ये रही कि इनमें से 11 पर एनडीए (9 – बीजेपी, 3 – आजसू, 1 – जेडीयू) हारी जबकि केवल तीन सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को नुकसान हुआ. भाजपा बोकारो, गिरिडीह, कांके, खरसांवा, निरसा, सिंदरी और टुंडी समेत कुल 7 सीटें हार गई. यहां जीत और हार की अंतर से ज्यादा महतो की पार्टी के कैंडिडेट्स को वोट आए. इसी तरह, भाजपा की सहयोगी आजसू – ईचागढ़, रामगढ़ और सिल्ली जैसे अपने गढ़ में जितनी वोटों से हारी, उससे अधिक यहां महतो की पार्टी वोट ले आई।
केवल भाजपा-आजसू नहीं, भाजपा की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड तमार सीट पर करीब 24 हजार वोट से हार गई. जबकि यहीं महतो की पार्टी के कैंडिडेट को 27 हजार वोट मिला. इस तरह, एनडीए के 11 प्रत्याशी सीधे तौर पर महतो की पार्टी के कैंडिडेट्स की मौजूदगी की वजह से धराशायी हो गए. इसकी तुलना में झामुमो को कम नुकसान हुआ है. झामुमो को केवल तीन सीट – सरायकेला, सिमरिया और लातेहार गंवानी पड़ी, जहां महतो की पार्टी जीत-हार के अंतर से अधिक वोट ले आई।