Soup Business idea: ठंड के सीजन में शुरू करें यह धमाकेदार बिजनेस! 4-5 घंटे देना होगा टाइम, रोजाना होगी बंपर कमाई

Soup Business idea: ठंड के सीजन में शुरू करें यह धमाकेदार बिजनेस! 4-5 घंटे देना होगा टाइम, रोजाना होगी बंपर कमाई

Soup Business: अगर आप मौसम के मुताबिक कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास बेहतर मौका सामने आ गया है. वैसे इन दिनों का ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में आप चाहें तो सूप का बिजनेस (Soup Business ) शुरू कर सकते हैं.यह ऐसा मौसमी बिजनेस है, जिसमें 2-3 महीने में ही मोटी कमाई हो जाती है.

ठंड के मौसम में लोग शरीर को गर्म रखने के लिए सूप का खूब सेवन करते हैं. अगर आप कुकिंग का शौक रखते हैं तो सूप बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. सूप के बिजनेस के जरिए आप ठंड के दिनों में महज 4 से 5 घंटे काम करके आराम से 4-5 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.Soup Business

Soup Business

शाम को सिर्फ 4 से 5 घंटे का काम

सूप की दुकान या रेहड़ी आप गांव से लेकर छोटे- बड़े शहरों में कहीं भी शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को करने के लिए दिनभर भी काम करने की जरूरत नहीं है. शाम को सिर्फ 4 से 5 घंटे काम करना है. ऐसे में नौकरी करने वाले लोग भी इसे शाम में समय रहने पर कर सकते हैं.Soup Business

सूप से कमाई

सूप में आप टोमेटो, स्वीट कॉर्न और चिकन सूप समेत कई वैरायटी रख सकते हैं. अगर सूप बनाने की लागत 10-15 रुपये आ रही है तो उसे 40-50 रुपये में भी बेचा जा सकता है. शुरुआती दौर में दाम कम रखें बाद में बढ़ा सकते हैं. सूप का स्वाद अच्छा रखेंगे तो ग्राहक आपकी दुकान पर खींचे चले आएंगे. Soup Business अगर आप हर महीने 2000 सूप के बाउल बेचते हैं तो आपकी एक महीने में 1 लाख की सेल हो जाएगी.Social media: क्या सोशल मीडिया बैन कर देने से तेज होगा बच्चों का दिमाग? दूर हो जाएंगी बीमारियां?

Soup Business

Related Articles