झारखंड में मंत्रिमंडल गठन में हो सकती है देरी, कांग्रेस मंत्रियों के नाम तय करने की जल्दबाजी में नहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने क्या बोला…पढ़िये

There may be a delay in cabinet formation in Jharkhand, Congress is in no hurry to decide the names of ministers, what the state president said... read

Jharkhand Mantrimandal vistar : झारखंड में मंत्रिमंडल गठन में अभी और वक्त लग सकता है। कांग्रेस पार्टी हड़बड़ी में मंत्री तय करने के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान से साफ हो गया है कि पार्टी हर समीकरण को साधने के बाद ही मंत्री के नाम तय करेगी। झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश (Keshav Mahto) ने मंत्रालय बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है।

 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सब हो जाएगा, सब आलाकमना के संज्ञान में है, सही समय पर आपको जानकारी मिल जाएगी, कोई नाराजगी नहीं है। वहीं झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) ने भी मंत्रालय बंटवारे को लेकर बयान दिया है।

 

उन्होंने कहा कि हम कहते रहे कि सरकार(कांग्रेस-JMM) पहले से बेहतर जनादेश लाएगी और वह आया। हम मिल बैठकर चर्चा करेंगे और मंत्रालय तय करेंगे। सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों, अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखे और अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करे, उन्हें उनके अधिकार दे।

 

शनिवार को जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली रवाना हुए थे, तो उम्मीद यही था कि सोमवार शाम तक मंत्री के नाम तय हो जायेंगे, लेकिन लगता नहीं है कि पार्टी ने अभी तक मंत्रियों के नाम तय किये हैं। ऐसे में मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी हो सकती है। वैसे भी अब कांग्रेस और रांजद कोटे के मंत्रियों के साथ-साथ झामुमो कोटे के मंत्रियों का शपथ भी एक साथ होगा। जाहिर है कांग्रेस के ही मंत्रियों पर ही डिपेंड करेगा कि झारखंड में हेमंत कैबिनेट का चेहरा कैसा होगा।

बड़ी खबर: दीपिका पांडेय को मिल सकता है स्वास्थ्य मंत्रालय राधाकृष्ण को वित्त, तो इरफान और शिल्पी को दी जा सकती है इस विभाग की जिम्मेदारी

 

आपको बता दें कि झारखंड में हाल ही में हुए विधानसा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया. हेमंत सोरेन की JMM की अगुवाई वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटों पर जीत हासिल की. JMM को 34 सीटों पर जीत मिली, कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि आरजेडी के खाते में 4 सीटें गईं। दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 24 सीटें हासिल हुईं। चर्चा है कि झामुमो के छह, राजद के एक और कांग्रेस कोटे से चार मंत्री बनेंगे।

Related Articles

close