भाजपा की महिला नेता ने दी जान, पुलिस मामलें की जांच में जुटी, घटना के पहले पार्षद को किया था फोन….

BJP's female leader committed suicide, police started investigating the matter, had called the councilor before the incident....

BJP Leader Deepika patel: भाजपा की एक महिला नेत्री ने जान दे दी है। ये कदम उसने क्यों उठाया, अब पुलिस इसकी जांच कर रही है। इधर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। महिला नेत्री का नाम दीपिका पटेल है। गुजरात के सूरत से ये खबर आयी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 34 साल महिला नेता ने भीमराड इलाके में अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

 

सूरत शहर के वार्ड संख्या 30 की भाजपा महिला इकाई की अध्यक्ष दीपिका पटेल का शव दोपहर करीब दो बजे उनके बेडरूम के छत के पंखे से लटका पाया गया। उन्होंने मीडिया को बताया, ‘‘घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। यह कदम उठाने से पहले, उन्होंने वार्ड 30 के पार्षद चिराग सोलंकी को फोन किया था, जिसे वह भाई मानती थी।

 

दीपिका ने सोलंकी को बताया कि वह तनाव में हैं और अपना जीवन समाप्त करना चाहती हैं। सोलंकी पटेल के पास पहुंचे। बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद घर और उनके बेडरूम का दरवाजा तोड़ा गया।

 

पटेल के पति बाहर थे। सोलंकी जब घर पहुंचे तो पटेल के बच्चे मौजूद थे। वह पटेल को नए सिविल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है। अब तक इसकी वजह सामने नहीं आयी है।

मुख्यमंत्री का सस्पेंस खत्म: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी कोर समिति की बैठक में लगी नाम पर मुहर

Related Articles

close