VIDEO- जयराम महतो के डर से अफसर नहीं चाह रहे उस क्षेत्र में पोस्टिंग, खुद टाईगर ने किया खुलासा, बोले… मुझे …

VIDEO- Officers do not want posting in that area due to fear of Jairam Mahato, Tiger himself revealed, said... I...

Tiger Jairam Mahto: चुनाव जीतने के बाद से ही जयराम महतो एक्शन में हैं। वो लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। निरीक्षण कर रहे हैं और जनता से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं। इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जयराम महतो सहजता के साथ सबके लिए उपलब्ध हैं। खुद जयराम महतो ने कहा है कि जो उन्हें वोट दिया है और जिन्होंने नहीं दिया है, सभी का वो नेता हैं। कोई भी उनके पास अपनी परेशानी को लेकर आ सकता है, सभी के लिए वो उपलब्ध हैं।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 

 

 

एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि अभी से ही अधिकारी-कर्मचारी उनसे डरे हुए हैं। उन्हें डर है कि ये विधायक कभी भी उनके इलाके में चला जायेगा, कभी भी इंस्पेक्शन करने लगेगा, इसलिए वो यहां नहीं आना चाहते हैं। जयराम महतो ने मौजूद जनता को आश्वस्त किया कि अगर उन्होंने युवा नेता को विधायक बनाया है, दौड़ने भागने वाला विधायक बनाया है, तो अधिकारियों-कर्मचारियों को भी दौड़ भागकर काम करना होगा।

 

जयराम महतो ने कहा कि उन्हें 94 हजार वोट मिला, 1.20 लाख लोगों ने वोट नहीं दिया, इसका मतलब ये नहीं है कि वो वोट नहीं देने वाले मतदाताओं के नेता नहीं है। जिन्होंने इस बार वोट नहीं दिया है, वो 2029 में वोट दीजियेगा। उन्होंने कहा कि वो इस मानसिकता के नेता नहीं है कि जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया है, उनके लिये काम नहीं करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि वो सभी के लिए काम करेंगे ।

मर्द दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की नाप, जिम और पार्लर में भी महिलाओं के लिए पुरुष नहीं दे सकेंगे सर्विस, महिला आयोग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

 

उन्होने कहा कि अभी से ही अफसर वर्ग में चर्चा हो गया है। जो ईमानदार हैं, वो कहते हैं कि काश उनका विधायक जयराम महतो जैसा हो। जो निगेटिव हैं, वो चाहते हैं कि यहां से ट्रांसफर ले लें। उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया कि नावाडीह प्रखंड में कोई जाना नहीं चाहता हैं, इसका मतलब साफ है कि वो करप्ट हैं, इसलिए वो आना नहीं चाहते हैं। जो ईमानदार हैं, उनका स्वागत हैं, उनके साथ मिलकर काम करेंगे।

Related Articles

close