Vivah Panchami 2024: शादी की अड़चनें होंगी खत्म! विवाह पंचमी के दिन करें ये उपाय और पाएं हैप्पी मैरिड लाइफ

Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी का पर्व धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत खास माना जाता है. हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह उत्सव मनाया जाता है. यह दिन भगवान राम और माता सीता के विवाह का प्रतीक है. अगर आपकी शादी में देरी हो रही है या ग्रह दोष बाधा बन रहा है, तो इस दिन कुछ खास उपाय अपनाने से समस्या का समाधान हो सकता है.

केले के पेड़ की पूजा  

विवाह पंचमी के दिन केले के पेड़ का पूजन अत्यंत शुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, गुरु दोष वाले जातकों को इस दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. देवताओं के गुरु बृहस्पति विवाह और संतान के कारक माने जाते हैं. इसलिए, यदि विवाह में बाधा आ रही हो, तो केले के पेड़ पर जल चढ़ाएं और पूजा करें.

राम-जानकी की पूजा करें  

इस दिन माता सीता और भगवान राम की पूजा करने का विशेष महत्व है. विवाह की इच्छा रखने वाले जातक राम-जानकी स्तुति का पाठ करें और व्रत रखें. इससे जल्द ही मनचाहा जीवनसाथी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

सुहाग सामग्री का दान  

विवाह पंचमी के दिन माता जानकी को सुहाग सामग्री अर्पित करें और किसी ब्राह्मण स्त्री को दान दें. यह उपाय आपकी विवाह से जुड़ी हर समस्या को दूर कर सकता है.

ग्रह दोष निवारण उपाय  

अगर ग्रह दोष के कारण विवाह में देरी हो रही है, तो इस दिन एक लाल कपड़े में तुलसी की 9 पत्तियां रखें. उन पर हल्दी और कुमकुम लगाकर कपड़े को बांधें और उस व्यक्ति के हाथ में बांध दें जिसकी शादी में देरी हो रही है. इससे ग्रहों की अशांति दूर होती है और विवाह जल्द ही संपन्न हो सकता है.

Aaj Ka Rashifal: इन राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, मिल सकती है नई पहचान

Related Articles

close