CRIME: दिल दहलाने वाली घटना…पिता की गर्दन काटी, मां का दबाया गला, पत्नी को दिया जहर और फिर…

CRIME: दिल दहलाने वाली घटना…पिता की गर्दन काटी, मां का दबाया गला, पत्नी को दिया जहर और फिर…

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, यहाँ एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। पहले इसे हत्या का मामला माना जा रहा था, किन्तु पुलिस की तहकीकात में खुलासा हुआ है कि यह एक ही व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या और फिर आत्महत्या का मामला है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।

जानिए पूरा मामला:-
कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला ने बताया कि 40 वर्षीय दुष्यंत सिंह ने पहले अपने 70 वर्षीय पिता नायब सिंह की गला काटकर हत्या की। तत्पश्चात, उसने अपनी 65 वर्षीय मां अमृत कौर का गला दबा दिया। फिर उसने अपनी 35 वर्षीय पत्नी अमनदीप कौर को खाने में जहर देकर मार डाला। अंत में उसने खुद सल्फास खाकर खुदखुशी कर ली।CRIME

वही इस खौफनाक घटना में दुष्यंत ने अपने 13 वर्षीय बेटे केशव सिंह पर भी जानलेवा हमला किया। उसने केशव का गला घोंटने का प्रयास किया, मगर वह बच गया। पुलिस ने बताया कि केशव बेहोशी की हालत में मिला और उसे तुरंत चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।

पुलिस को घटनास्थल से दुष्यंत सिंह द्वारा लिखा गया एक कथित सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस नोट में उसने अपने कृत्य का जिक्र किया है। हालांकि, सुसाइड नोट में पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस इस मामले में गहराई से तहकीकात कर रही है।CRIME

Hemant Soren Exclusive : कोई चोर उच्चके हैं क्या ? या फिर हत्यारे हैं ?… आज दिया और कल आ गये…छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री हेमंत ED पर जमकर बरसे.. देखे Video...

प्रारंभिक तहकीकात में यह सामने आया है कि दुष्यंत आर्थिक तंगी और विवादों में फंसा हुआ था। परिवार पर बढ़ते आर्थिक दबाव और तनाव के कारण वह मानसिक रूप से अस्थिर हो गया था। माना जा रहा है कि इन्हीं परिस्थितियों के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
CRIME: दिल दहलाने वाली घटना...पिता की गर्दन काटी, मां का दबाया गला, पत्नी को दिया जहर और फिर...

रविवार प्रातः नायब सिंह का एक रिश्तेदार उनके घर पहुंचा। उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया तथा बहुत देर तक खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। मजबूर होकर उसने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य बेहद भयावह था। ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में नायब सिंह और अमृत कौर के शव खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़े थे।CRIME

पुलिस ने बताया कि नायब सिंह का गला धारदार हथियार से काटा गया था, जबकि अमृत कौर की गला दबाकर हत्या की गई थी। फर्स्ट फ्लोर पर दुष्यंत सिंह का शव मिला। वहीं, उसकी पत्नी और बेटा गंभीर हालत में थे। उन्हें तुरंत एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमनदीप को मृत घोषित कर दिया।इस घटना ने इलाके के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। पड़ोसियों ने बताया कि यह परिवार बहुत ही शांत स्वभाव का था और किसी भी विवाद में शामिल नहीं था। दुष्यंत के इस कदम ने सभी को हैरान कर दिया है।CRIMECRIME: पहले दरवाजा खुलवाया, फिर पति-पत्नी को तलवार से काट डाला…डबल मर्डर से दहल उठा शहर

Related Articles

close