घूस लेते BDO गिरफ्तार: 70 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ाये, पकड़ाते देख दौड़कर भागने लगे, फिर दौड़ाकर टीम ने पकड़ा

BDO arrested while taking bribe: He was caught red handed while taking Rs 70 thousand, after seeing him caught he started running away, then the team caught him after running away

Regional News: घूस लेते हुए बीडीओ को गिरफ्तार किया गया है। योजना का लाभ दिलाने के नाम पर बीडीओ 70 हजार रुपये ले रहे थे। जैसे ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश हुई, मौके से वो भागने लगे, हालांकि टीम के सदस्यों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। मामला बिहार के गया का है, जहां 70 हजार घूस लेते रंगेहाथ फतेहपुर प्रखंड के BDO को अरेस्ट किया है।

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर के उप प्रमुख ने योजना के क्रियान्वयन को लेकर पैसे मांगने की शिकायत की थी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने मामले की जांच की। आज BDO राहुल रंजन के ऑफिस में रेड के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।राहुल रंजन डेढ़ साल से फतेहपुर प्रखंड में तैनात है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीडीओ औरंगाबाद के रहने वाले हैं। फरवरी में उनकी शादी पटना में होनी थी।विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि ‘फतेहपुर के उप प्रमुख रणधीर कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी।

जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर बुधवार की शाम बीडीओ को रिश्वत लेते पकड़ है। छापेमारी के दौरान BDO ने भागने की कोशिश की, लेकिन उनको दौड़कर पकड़ा। इस दौरान अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।’

विजिलेंस की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बीडीओ को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद जेल भेजा जाएगा। BDO की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया। निगरानी टीम ने पहले भी ऐसे कई मामलों में सख्त कार्रवाई की है।

"दम है तो TV पर अभी अपनी सुसाइड की खबर चलवाकर दिखाओ"....गर्लफ्रेंड के चैलेंज पर "पत्रकार" ने मार ली खुद को गोली...

Related Articles

close