Petrol Diesel Price: नए साल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार, टंकी फुल करवाने से पहले यहां चेक करें रेट

Petrol Diesel Price: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं. आज गुरुवार यानी 12 दिसंबर 2024 को पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी की गई हैं. अगर आप भी आज अपनी गाड़ी में तेल की टंकी फुल करवाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए इस समय सबसे जरुरी काम है की आप सबसे पहले अपने शहर की ताजा कीमत चेक करे.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदलने की वजह

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कई कारणों पर निर्भर करती हैं. जिसमें सबसे पहले है अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, जिसपर निर्भर करता है की इस समय बाजार में तेल के क्या दाम होंगे. दूसरे नम्बर पर आता है डॉलर और रुपये का विनिमय दर जो एक तरह से अहम वजह मानी जाती है तेल की कीमतों में बदलाव की. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए टैक्स पर भी निर्भर करता है की इस समय आपके शहर में तेल किस दाम पर बिकेगा.

अपने शहर की कीमत कैसे जानें?

अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा की पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत कैसे जाने तो इसके लिए आप SMS या ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • IOC ग्राहक: RSP<स्पेस>सिटी कोड लिखकर 9224992249 पर भेजें.
  • BPCL ग्राहक: RSP<स्पेस>सिटी कोड लिखकर 9223112222 पर भेजें.
  • HPCL ग्राहक: HPPRICE<स्पेस>सिटी कोड लिखकर 9222201122 पर भेजें.
  • ऑयल कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी कीमतें चेक की जा सकती हैं.

12 दिसंबर 2024 को पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर पेट्रोल की कीमत (रुपये/लीटर) डीजल की कीमत (रुपये/लीटर)
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
चेन्नई 100.85 92.44
कोलकाता 103.94 90.76
नोएडा 94.66 87.76
लखनऊ 94.65 87.76
बेंगलुरु 102.86 88.94
हैदराबाद 107.41 95.65
जयपुर 104.88 90.36
तिरुवनंतपुरम 107.62 96.43
भुवनेश्वर 101.06 92.91
Gold Silver Rate Today : आज सोना सस्ता, चांदी के भाव भी नहीं बढ़े, खरीदने का सही मौका, जानें रेट

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर सुबह 6.30 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं. अगर कीमतों में कोई बदलाव होता है, तो यह तुरंत वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. इस जानकारी को आप आसानी से अपनी शहर की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

close