Vivo X200 और X200 Pro ने मारी भारत में एंट्री…₹65999 से कीमत शुरू

Vivo X200 And X200 Pro Price In India: Vivo ने भारत में अपनी नई X200 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में कोई मिनी वेरिएंट नहीं है, जैसा कि चीन में लॉन्च किया गया था और भारत में सिर्फ स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट ही उपलब्ध होंगे. दोनों डिवाइस में फ्लैगशिप मीडियाटेक चिपसेट और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं, जो यूजर्स की उम्मीदों पर खरे उतरने का दावा करते हैं. इस सीरीज में Vivo X200 और X200 Pro शामिल है. इसकी कीमत क्या है और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.

Vivo X200 और X200 Pro की कीमत: Vivo X200 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 से शुरू होती है. वहीं, Vivo X200 Pro की कीमत 94,999 रुपये रखी गई है. यह कीमत इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. इसकी पहली सेल 19 दिसंबर 2024 से अमेजन और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक और कुछ कार्ड यूजर्स को 10% का कैशबैक भी मिलेगा.

Vivo X200 और X200 Pro के फीचर्स:

Vivo X200 में 6.67 इंच का 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जो PWM डिमिंग, HDR10+, और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसमें 5800mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है.

XLRI समेत 160 स्कूलों की एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू, पढ़िए आवेदन की प्रक्रिया और पूरी डिटेल

Vivo X200 Pro में X200 जैसा डिस्प्ले है लेकिन थोड़े बहुत अपग्रेड भी किए गए हैं. प्रो वेरिएंट में LTPO पैनल, जो 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मौजूद है. Vivo X200 Pro में 200 मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर भी है. इसमें Vivo का V3+ इमेजिंग चिप है, जो 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे एडवांस फीचर्स को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, X200 Pro में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

दोनों डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस है जो 3nm प्रोसेस पर बना है. इस चिप में कॉर्टेक्स-X925 परफॉर्मेंस कोर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.6GHz तक जाती है, जिससे यूजर्स को हाई लेवल की परफॉर्मेंस मिलेगी.

Related Articles

close