VIDEO- जयराम महतो और पत्रकारों के बीच जमकर हुआ विवाद, विधायक बोले, आपको इंटरव्यू नहीं लेना है तो मत लीजिये

VIDEO- There was a fierce dispute between Jairam Mahato and journalists, the MLA said, if you do not want to take an interview then do not take it.

Jairam Mahto News: विधानसभा सत्र के आखिरी दिन आज विधायक जयराम महतो पत्रकार पर ही बिफर उठे। विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान वो पत्रकार पर ही भ़ड़क गये। दरअसल जयराम महतो अपनी बातों को कह रहे थे, इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल कर दिया। जिसके बाद जयराम महतो आपा खो बैठे और पत्रकार से ही दुर्व्यवहार करने लगे।

 

वो चिल्ला-चिल्लाकर पत्रकार से कहने लगे, रूकिये..रूकिये, रूकिये ना..जिसके बाद पत्रकारों की तरफ से भी कहा जाने लगा कि वो इस लहजे में बात नहीं कर सकते। तैश में जयराम महतो ने कहा कि जब उनकी बात पूरी नहीं हुई, तो वो बीच में कैसे घुस गये। पत्रकार की तरफ से कहा गया कि वो सदन के अंदर चिल्लाकर बोल सकते हैं, लेकिन वो मीडिया के सामने इस तरह से बातें नहीं कर सकते।

 

जयराम महतो उसके बाद भी नहीं रूके और ये कहने लगे कि वो यहां भी चिल्लायेंगे। अगर आपको इंटरव्यू नहीं लेना है, तो मत लीजिये, जिसके बाद अन्य पत्रकारों ने भी वहां विरोध करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया में ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कई लोग इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

 

इससे पहले वो सदन में युवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरा। जयराम महतो ने कहा कि आज मईंया सम्मान की बात की जाती है, लेकिन जब तक समानता नहीं होगा, सम्मान की बात नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सदन के जितने भी विधायक हैं वो बस में सफर करें, जितने भी विधायक वो पीए और भत्ता का त्याग करे। अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाये, तभी समानता आयेगी और मंईया के सम्मान की बातें सार्थक होगी।

 

उन्होने सीजीएल के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। जयराम महतो ने कहा कि छात्रों के सपने टूट रहें है, सपने नेस्तनाबूत हो रहें है। और याद रखिये मुख्यमंत्री महोदय छात्रों के सपनों के बिच पहाड़ आये, दरिया आये, चट्टान आये छात्र टकराएंगे। साँच को आँच क्या, इसकी जांच करा लीजिये। सीजीएल को लेकर लगातार आक्रोश बढ़ रहा है।

Related Articles