VIDEO…जब जयराम महतो दुकानदार से टी शर्ट छीनकर ले जाया करते थे….बचपन के दुकान में पहुंचे, तो खूब याद किया पुराने दिन…

VIDEO…When Jairam Mahato used to snatch T-shirt from the shopkeeper…when I reached the shop of my childhood, I remembered the old days a lot…

Jairam Mahto News: जयराम महतो युवा विधायक हैं। उनके तेवर काफी आक्रामक हैं। खासकर छात्रों और मजदूरों के मुद्दे पर उन्होंने विधानसभा में जिस तरह के तेवर दिखाये, उससे एक बात तो साफ हो गया है कि झारखंड में नयी उम्मीद जयराम महतो की तरफ से नजरें गड़ाये हुए हैं। उनका वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। शुक्रवार की देर रात उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 👇 

वीडियो में वो अपने बचपन के दिनों को याद करते दिखाये दे रहे हैं। वो दुकानदार को मामा कहकर संबोधित कर रहे हैं। वो कहते हैं कि भले ही वो माननीय हो गये हैं,लेकिन वो अपने बचपन के दिनों को नहीं भूल सकते। जिस दुकान में जयराम महतो पहुंचे थे, दरअसल बचपन के दिनों में वो वहां फुटबाल और खेल के सामान को खरीदने जाते थे।

 

जयराम महतो कहते हैं कि वो इधर से गुजर रहे थे, तो किसी ने कहाकि मामा का दुकान खुला हुआ है, तो हम फुटबॉल खरीदने के लिए यहां आ गये। वो हंसते हुए कहते हैं कि यहां जब टूर्नामेंट होता था, तो वो दुकान से जबरदस्ती टी शर्ट लेकर चले जाते थे।

 

जयराम महतो की बातों को सुनकर दुकानदार भी मुस्कुराते हुए दिखते हैं। वो कहते हैं कि अभी दो टी शर्ट उन्होने भेजवाया था, क्या उसे उन्होंने पहना, जवाब में जयराम कहते हैं कि हां उन्होंने वो टी शर्ट पहना है।

थाना प्रभारी सस्पेंड : काम में लापरवाही पड़ी भारी, SP ने किया निलंबित, ये मिली थी शिकायत

Related Articles

close