मंत्री दीपिका पांडेय की दो टूक, आमलोगों के साथ अधिकारी अपना व्यवहार दोस्ताना रखें, बार-बार लोगों को ना दौड़ायें…
Minister Deepika Pandey bluntly said that officers should keep their behavior friendly with the common people, do not rush people again and again...
Minister Dipika Pandey : मुख्यमंत्र हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद मंत्री लगातार सक्रिय दिख रहे हैं। क्षेत्रवार विभागीय कामों की समीक्षा भी हो रही है और निरीक्षण का कार्य भी हो रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अधिकारियोंकी बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के बाद दीपिका पांडेय ने बताया कि विभाग के कामों को सुचारू और त्वरित गति से संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। आचार संहित की वजह से जहां काम रूके हुए थे, उसे फिर से शुरू करने को कहा गया है। खराब सड़कों की मरम्मति का काम करने का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की।
देवघर में हुई इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वो लंबित कामों का त्वरित निष्पादन करें। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद जो भी सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने का निर्देश भी दिया गया। मंत्री ने कहा कि पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को हर तरह की सुविधा मिले, इस दिशा में भी दिशा निर्देश दिये गये हैं।
वहीं प्रखंड स्तर के कामों में तेजी और विकास के कार्यों को करने का भी निर्देश दिया गया है। प्रखंड स्तर के अधिकारियों को लेकर मंत्री ने स्पष्ट कहा कि आम लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें ताकि प्रखंड स्तर के लोग अपनी समस्या खुलकर बता सकें। लोगों को बेवजह ना भटकना पड़े। अधिकारी उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सूने और उसका निराकरण करें।