झारखंड : JSSC CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच करेगी CID

Ranchi : Jssc cgl परीक्षा की जांच सीआईडी करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को सीआईडी को जांच कराए जाने को लेकर आदेश की कॉपी सौंप दी है.

इसके साथ ही जेएसएससी द्वारा कराई गई जांच में मिले तथ्यों की भी जानकारी दी है. जेएसएससी ने इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

चयनित अभ्यर्थियों को 16 से 20 दिसंबर तक प्रमाण पत्रों की जांच कराने का समय दिया है. इस दौरान जो अभ्यर्थी सर्टिफिकेट जांच नहीं करा पाएंगे. उनके लिए 26 से 27 दिसंबर तक का समय दिया गया है.

गौरतलब है कि 21 और 22 सिंतबर को जेएसएससी सीजीएल परीक्षा होने के बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने आरोप लगया था कि परीक्षा से पहले ही कवेश्चन पेपर लीक हो गया था. अभ्यर्थी इसे लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग भी कर रहे थे लेकिन जेएसएससी अध्यक्ष प्रशांत कुमा ने इन आरोपो को खारिज कर दिया था.

खैर अब हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. अब इस पूरे मामले की जांच सीआईडी करने वाली है.

Jharkhand : विभागीय बैठक के बाद करेंगे समस्याओं का समाधान, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का संकल्प

Related Articles

close