झारखंड के इन जिलों में ठंड को लेकर अलर्ट किया गया जारी

Ranchi : पूरे राज्यभर में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के धनबाद, बोकारो और रामगढ़ में शानिवार तक शीतलहर का कहर जारी रहेगा. वहीं कई इलाकों में बढ़ती ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है वो है देवघर , दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, ,साहिबगंज समेत पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, और लोहरदगा शामिल है.

वहीं हम पिछले 24 घंटों की बात करे तो राज्यभर में मौसम शुष्क रहा है. सबसे अधिक अधिकतम तामपाम 29 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में जबकि न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस डाल्टेनगंज में रिकार्ड किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आंनद ने बताया कि मौसम का कहर आने वाले दिनों में जारी रहेगा. ठंड से अभी कोई निजात नहीं मिलने की उम्मीद है. लोग अपने घरों में भी गर्म कपड़ों का उपयोग करे. वहीं आने वाले दिनों में रांची समेत आसपास के जिलों में सुबह और शाम को कोहरा रहेगा.

2 सब इंस्पेक्टर बर्खास्त : 80 लाख के जेवर हुए थे चोरी...बताया 25 लाख के ही मिले... SP से शाबशी भी मिली, राज खुला तो पता चला "पुलिसवाला ही चोर है", अब बर्खास्त

Related Articles

close