Jharkhand: मुंडन कराकर लौट रहा था पूरा परिवार, बोलेरो की हो गयी ट्रैक्टर से टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की …..

Jharkhand: The whole family was returning after getting shaved, Bolero collided with a tractor, 5 people of the same family died...

Jharkhand Road Accident: एक भीषण सड़क दुर्घटना में झारखंड में 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 अन्य घायल हुए हैं। दुर्घटना बोकारो जिले में बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे पर हुई. दुर्घटना के बाद सभी को जारीडीह कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ स्वीटी भगत ने शनिवार को बताया कि अस्पताल में 8 लोगों को लाया गया था। मृतकों की पहचान सुंदरलाल सिंह (उम्र 35 वर्ष, पिता बाबूलाल सिंह), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30), पुत्र कृष्ण कुमार (10) और पुत्री गुंजन कुमारी (7) के अलावा उसी गांव के सुजीत मुंडा (30) की मौत हो गयी।

 

इस दुर्घटना से पहले चटनिया मोड़ पर हाइवा की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया और उस पर लदे गोबर में दबकर पेटरवार प्रखंड के उतासारा निवासी सुख सागर नायक उर्फ देला नायक (50) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामगढ़-बोकारो नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात बोकारो थाना क्षेत्र के दातू गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें ट्रैक्टर चालक के सहयोगी की मौत हो गई थी।

 

इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और इसी जाम में ट्रेलर भी फंसा हुआ था। इसी दौरान पेटरवार की ओर से रामगढ़ जा रहे एक बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पांच लोग की मौत हो गई। सभी बोलेरो से बोकारो के चंद्रपुरा के फुलवारी गांव से मुंडन में शामिल होकर लौट रहे थे।

झारखंड में यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कोलकाता से पटना जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 5 यात्रियों की गयी जान

 

पुलिस ने बताया कि रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 की मौत हो गई. ये सभी सूतरी गांव के रहने वाले थे. बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदह स्थित फुलवारी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. लौटते समय हादसा हो गया।

Related Articles

close