Oh My God! एक मैसेज बन गया आफत, लुट गए 4 करोड़
Oh My God! एक मैसेज बन गया आफत, लुट गए 4 करोड़
Oh My God! पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप पर इन दिनों धोखाधड़ी के मामले भी बहुत सामने आने लगे हैं. केरल में एक व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुआ है, जिसकी शुरुआत एक व्हॉट्सऐप मैसेज से हुई थी.इस धोखाधड़ी की प्रक्रिया लगभग 2.5 महीने तक चली, जिसमें उसने 4 करोड़ रुपये गंवाए.
Oh My God शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा कमाने का लालच
यह धोखाधड़ी एक प्रसिद्ध वित्तीय कंपनी के नाम पर भेजे गए मैसेज से शुरू हुई, जिसमें उच्च रिटर्न का वादा किया गया था. धोखेबाजों ने पीड़ित को एक ऐप के जरिये शेयर ट्रेडिंग कर के भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया. इसके बाद, उन्होंने पीड़ित से Br-Block Pro ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा, जिस पर उसने कई बार पैसे ट्रांसफर किये.
Oh My God जब हुआ ठगे जाने का एहसास
व्हॉट्सऐप पर लुभावने ऑफर देखकर यूजर का मन मचल गया. निवेश के लिए लगातार भुगतान करने के बाद, पीड़ित ने पाया कि वह अपने पैसे वापस नहीं निकाल पा रहा है. इसके बाद, उसे यह एहसास हुआ कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो चुका है और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
Oh My God आप न करें ऐसी गलती
इस प्रकार के स्कैम से बचने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है. पहला यह कि कभी भी अनजान स्रोत से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें. दूसरा- अनजान लिंक पर कभी क्लिक न करें और तीसरा- अत्यधिक रिटर्न वाले ऑफर्स की सही तरीके से जांच करें. अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ शेयर न करें और निवेश करते समय सतर्क रहें.Google Sarch में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशभर के नेताओं को पछाड़ा, सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले बने राजनेता