880 करोड़ लेना भूल गये लोग: पॉलिसी ली, प्रीमियम जमा किया, लेकिन मेच्योरिटी का पैसा ही लेना भूल गए लोग… कहीं आपका पैसा भी तो नहीं? ऐसे करें चेक

People forgot to take Rs 880 crore: Took the policy, deposited the premium, but people forgot to take the maturity money... Is it your money too? check like this

LIC News: भारत में लोग अपना पैसा भी लेना भूल जाते हैं। सुनकर हैरानी होगी, लेकिन हकीकत सामने आयी है संसद में केंद्रीय मंत्री के जवाब से। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 880.93 करोड़ रुपये अनक्लेबम मैच्यो रिटी अमाउंट है। मतलब वैसे पैसे, जिसकी एलआईसी पॉलिसी खरीदी गयी, प्रीमियम भी दिया गया, लेकिन जब पीरियड पूरा हो गया, तो फिर पैसा लेना ही भूल गये।

 

लोकसभा में मिनिस्टूर ऑफ स्टेेट फॉर फाइनेस पंकज चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंीने कहा कि वित्त वर्ष 2023–2024 के दौरान 3,72,282 पॉलिसी होल्डीर्स मैच्योेरिटी बेनिफिट लेने में असफल रहे है। इन अमाउंट को क्लेकम करने के लिए जानकारी देने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है।

 

पॉलिसी लेकर भूल गए लोग… 

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 3,72,282 पॉलिसीधारक मैच्योरिटी बेनिफिट्स प्राप्त करने में असमर्थ रहे हैं। अगर आपका भी कोई LIC पॉलिसी रही है और आप उसकी मैच्यो रिटी भूल चुके हैं या फिर आपके घर के किसी सदस्य ने LIC पॉलिसी ले रखी थी और अब वह इस दुनिया में नहीं है या आपके फैमिली में किसी ने LIC Policy ले रखी है और उसकी मैच्योिरिटी पूरी हो चुकी है और आप इसे चेक करना चाहते हैं तो यहां हम हर एक तरीके बताएंगे, जिससे आप ना सिर्फ चेक कर पाएंगे कि एलआईसी की पॉलिसी है या नहीं, बल्कि क्लेैम भी कर सकते हैं.

75 साल के बुढ़े ने की 60 साल की महिला से शादी, बेटी ने करायी पिता की शादी, चर्चा में है बुजुर्ग जोड़े की ये शादी

 

किन दस्ता वेजों की पड़ेगी जरूरत? 

अगर आप अनक्लेIम अमाउंट को चेक करना चाहते हैं कि कहीं आपका तो इसमें नाम नहीं है तो आपके पास कुछ दस्‍तावेज होन जरूरी है. इसमें LIC पॉलिसी नंबर, पॉलिसी होल्ड र्स नेम, डेट ऑफ बर्थ और पैन कार्ड आदि।

 

ऐसे चेक करें अपनी पॉलिसी 

सबसे पहले LIC पॉलिसी में अनक्लेम्ड राशि चेक करने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी होनी चाहिए. LIC पॉलिसी नंबर, पॉलिसी धारक का नाम, जन्म तिथि, PAN कार्ड नंबर. अब LIC वेबसाइट पर अनक्लेम्ड राशि कैसे देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलों कर सकते है.

• LIC की वेबसाइट पर जाएं https://licindia.in/home

• “Customer Service” पर क्लिक करें और ‘Unclaimed Amounts of Policyholders’ विकल्प चुनें.

• पॉलिसी नंबर, नाम, जन्म तिथि, और PAN कार्ड डिटेल भरें.

• ‘Submit’ पर क्लिक करें और जानकारी प्राप्त करें.

Related Articles

close