business idea: सिर्फ 50 पेड़ 15 साल में बना देंगे करोड़पति, जान लीजिए कैसे शुरू करें खेती

business idea: सिर्फ 50 पेड़ 15 साल में बना देंगे करोड़पति, जान लीजिए कैसे शुरू करें खेती

अगर आपको खेती-किसानी का शौक है तो आप चंदन की खेती करके करोड़पति बन सकते हैं. चंदन की खेती में आप एक बार पौधे लगाकर जिंदगीभर कमाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि अगर आप एक बार अपने खेत में चंदन के पौधे लगा देंगे तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं.

भारत के किसान कई मूल्यवान लकड़ी के पौधों की खेती करते हैं, जिसमें- सागवान, चंदन और महोगनी मुख्य पौधे हैं. आज के समय में सागवान, चंदन और महोगनी के पौधे के फर्नीचर सबसे महंगे मिलते हैं. मार्केट में भी इसकी बहुत डिमांड है.

कैसे शुरू करें खेती?
चंदन की खेती के लिए सबसे पहले जलवायु और मिट्टी का चयन करना जरूरी है. लेकिन सागवान और चंदन के पेड़ गर्म और आर्द्र जलवायु में बेहतर उगते हैं. इन पेड़ों की नियमित सिंचाई, खाद और कटाई की आवश्यकता है.business idea

कितने दिन में पेड़ हो जाएंगे तैयार?
चंदन, सागवान और महोगनी के पेड़ तैयार होने में 15 साल लगते हैं. पेड़ तैयार होने के बाद 70 हजार से लेकर 2 लाख तक में बिकता है. अगर कोई व्यक्ति 50 पेड़ लगाए तो 15 सालों बाद ये करोड़ों में बिक जाएंगे. अगर आपके घर में बेटा या बेटी है तो उसके पढ़ाई और शादी की चिंता भी खत्म हो जाएगी. 5 साल के बाद एक पेड़ की कीमत करीब 70 हजार से दो लाख रुपये तक हो जाती है. ये बेहद लाभकारी खेती है. अगर कोई व्यक्ति 50 पेड़ ही लगाता है तो 15 साल बाद वह एक करोड़ रुपये के हो जाएंगे. औसत आमदनी सवा आठ लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक हो जाएगी. घर में बेटी या बेटा होने पर 20 पौधे भी लगा दिए जाएं तो उनकी शादी के खर्च की चिंता खत्म हो जाएगी.business idea

खेती पर करनाल में शुरू हुआ शोध
चंदन के अच्छे और गुणवत्ता वाले पौधे तैयार करने के लिए केंद्रीय मृदा एवं लवणता अनुसंधान संस्थान में खास तकनीक पर रिसर्च किया जा रहा है. किसान यहां से ट्रेनिंग लेकर अपनी आमदनी को कई गुना बढ़ा सकते हैं. चंदन के पौधे पर संस्थान में प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, जिस पर शोध और तकनीक पर काम चल रहा है. इसके तहत किसानों को खास तकनीक से चंदन की खेती करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसमें बताया जाएगा कि पेड़ों के बीच दूरी कितनी होनी चाहिए, कितना खाद पानी देना चाहिए. चंदन के साथ दूसरी और कौन-कौन सी फसलें ली जा सकती हैं. खास कर कम पानी वाली दलहनी फसलों आदि पर काम किया जा रहा है.

संथालपरगना में NRC लागू हो, सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में उठाया डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा बोले, हिंदुओं के गांव खाली हो रहे...

परजीवी पौधा है चंदन
बता दें कि चंदन एक परजीवी (Parasite Plant) पौधा है. ऐसे पौधे अपना खाना या खुराक खुद तैयार नहीं करते हैं. ये आस-पास के पौधों की जड़ों को अपनी जड़ों से जोड़ लेते हैं और उसकी मदद से अपना भोजन बनाते हैं. इसलिए चंदन की खेती करने वाले किसान चंदन के बगल में कोई दूसरा पौधा लगाते हैं. चंदन की खेती के साथ किसान फलदार पौधे भी लगा सकते हैं क्योंकि चंदन के पेड़ को 15 साल बड़े होने में लगेंगे तो इतने दूसरी तरफ से लाभ मिल सके.business ideaOh My God! फूला पेट और चाल भी गड़बड़… एयरपोर्ट पर महिला यात्री को देखकर कस्टम वालों का ठनका माथा, जांच की तो उड़ गए होश

Related Articles

close