झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बदला ठिकाना…अब यहां रहेंगे

झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास बदलने वाला है, अब मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन नहीं रहेंगे. बल्कि कांके रोड स्थित आवास संख्या 5 में रहेंगे.

बताया जा रहा है कि भवन निर्माण के इस प्रस्ताव पर सीएम सह भवन निर्माण मंत्री का अनुमोदन प्राप्त होने के बाद विभागीय अवर सचिव घरशोभित पंडित ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है.

आदेश में इस बात जिक्र किया गया है कि सीएम के वर्तमान आवासीय कार्यालय परिसर का पुनिर्माण किया जाना है ऐसे में जब त पुननिर्माण का काम पूरा नहीं हो जाता. तब तक हेमंत सोरेन कांके रोड स्थित आवास संख्या 5 में ही रहेंगे.

गौरतलब है कि फिलहाल कांके रोड स्थित इस आवास में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रहते हैं ऐसे में सुदेश महतो को यह आवास खाली करना होगा.

IAS मनीष रंजन से 10 घंटे तक चली पूछताछ, मंत्री के साथ आमने-सामने की पूछताछ, कई सवालों के जवाब में आईएएस ने...

Related Articles

close