झारखण्ड : JSSC CGL विवाद पर राज्यपाल की जांच रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा !
झारखण्ड : Jssc सीजीएल पेपर लीक को अब एक नया खुलासा हुआ है. खुलासा ये कि पेपर लीक को लेकर शिकायकर्ताओं ने शिकायत तो की, लेकिन जांच के लिए जरूर तथ्य और साक्ष्य आयोग को दिया ही नहीं.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक राज्यपाल और आयोग को की गई शिकायतों के साथ जो भी साक्ष्य उपलब्ध कराए गए उसके मूलस्त्रोत की मांग लगातार की गई. लेकिन शिकायकर्ताओं ने उपलब्ध नहीं कराया. राज्यपाल के आदेश के बाद गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि जांच समीति ने परिवादपत्र दायरकर्तों को पांच बार 27,28,29 सितंबर औऱ 3-5 अक्टूबर को पत्र देकर पेनड्राइव में रिकॉर्ड फोटो,वीडियो, ओडियो के संदर्भ में मूल मोबइल प्रदर्शित करने एवं उसकी सत्यता प्रमाणिकता के संदर्भ में शपथपत्र की मांग की गई लेकिन शिकायतकर्ताओं के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया.
बता दें कि 21-22 सितंबर को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा ली गई थी. लेकिन परीक्षा के दूसरे दिन से ही परीक्षा में धांधली के आरोप लगने शुरू हो गए, और बड़ी संख्या में छात्रा परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.