सिपाही नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल, जारी हुआ सख्त निर्देश, पढ़िये पत्र में क्या कहा गया है…

Policemen will not be able to use mobile phones, strict instructions issued, read what is said in the letter...

Police Department News: सिपाही अब ड्यूटी के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक सिपाही रैंक के पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल नहीं रख करेंगे। पटना एसएसपी की तरफ से ये आदेशजा कर किया गया है। आदेश में कहा गया है कि विशेष परिस्थिति में सिपाही सिर्फ की पैड की मोबाइल का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां देखें आदेश….

 

 

यह आदेश 27 दिसंबर 2024 से पटना जिले में लागू होगा।जारी पत्र में कहा गया है कि पेट्रोलिंग के दौरान सिपाही समेत उस रेंज के कर्मी स्मार्ट मोबाइल में ज्यादा लगे रहते हैं। स्मार्ट फोन से बातचीत, व्टॉसएप और गेम खेलने की शिकायतें ज्यादा रहती है। जबकि उनकी ड्यूटी क्राइम कंट्रोल, ट्रैफिक मैनेजमेंट में रहती है।

 

लगातार फोन पर व्यस्त रहने के कारण सही तरीके से काम नहीं हो पा रहा है। यह उनके कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता के साथ-साथ पुलिस की छवि धुमिल करता है। यह अत्यंत ही गंभीर मामला है। गोपनीय शाखा से आदेश दिया गया है कि सिपाही संवर्ग के कर्मी ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन साथ में नहीं रखेंगे, विशेष परिस्थिति में जानकारी भेजने के लिए कीपैड मोबाइल रख सकते हैं।

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत: ऑस्ट्रेलिया पर 99 रन की जबरदस्त जीत, बल्लेबाजी में शुभमन

Related Articles

close