झारखंड में अफीम की खेती पर सरकार सख्त…जारी किए ये आदेश

झारखंड में अफीम की खेती पर हेमंत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. अफीम की खेती को लेकर राज्य में सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी.झारखंड में अफीम की खेती रोकने के लिए सरकार सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी.

यह सुनिश्चित करने के लिए कि जहां पर इसकी खेती हुई है, वह पूरी तरह से नष्ट किए गए या नहीं, इसके लिए जो भी प्रारंभिक कार्रवाई करनी है वह करें.मंगलवार को उक्त निर्देश गृह सचिव वंदना दादेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चतरा में कई जिलों के अफसरों के साथ हुई समीक्षा बैठक में दिया.

अफीम की खेती और तस्करी से प्रभावित जिलों में दर्ज सभी कांड की समीक्षा करते हुए गृह सचिव ने जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि जहां भी अफीम के खेत तैयार किए गए हैं, प्रारंभिक अवस्था में ही उसे नष्ट करें। ग्रामीणों को जागरूक कर अफीम की खेती नहीं करने के लिए प्रेरित करें.

बैठक में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अफीम से अकूत संपत्ति अर्जित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से जो बड़ी मछली है, जो ऐसे काम करवाते हैं, उसे पकड़ा जाना चाहिए। एनडीपीएस और बीएनएसएस की धारा-107 के तहत कार्रवाई करते हुए जमा की गई संपत्ति को जब्त करने का प्रावधान है। इसपर जल्द कार्रवाई होगी.

झारखंड: पति की मौत हुई तो महिला को कहा डायन, गांव वालों ने विधवा को निर्वस्त्र कर पीटा; केस दर्ज

Related Articles

close