Skoda Kushaq discount December 2024: कार लेने वालों को नए साल का तोहफा, इस धाकड़ लुक्स वाली SUV पर मिल रहा 3 लाख का डिस्काउंट

Skoda Kushaq discount December 2024: नए साल पर सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है। इसी कड़ी में सॉलिड कार बनाने के लिए मशहूर स्कोडा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एक कार में से एक Skoda Kushaq पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है। कंपनी अपनी इस कार पर कुल 300000 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Skoda Kushaq में बड़ा बूट स्पेस आता है

इस डिस्काउंट में कैश बोनस, एक्सचेंज डिस्काउंट समेत अन्य छूट शामिल है। आइए आपको इस कार के फीचर्स के बारे में बताते हैं। कार में 2 लीटर का इंजन मिल रहा है, ये कार धाकड़ सेफ्टी फीचर्स हिल होल्ड कंट्रोल मिलता है, जिससे ढलान पर कार चलाना आसान है। Skoda Kushaq फैमिली कार है, इसमें 270 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बिग साइज कार बाजार में Jeep Meridian को टक्कर देती है।

Skoda Kushaq में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है

Skoda Kushaq में क्रूज कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऑटोमैटिक हेड लैंप्स और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इस कार में कम्फर्ट राइड के लिए 12 वें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट आती हैं। सड़क पर हाई पावर के लिए कार में 188hp की मैक्सिमम पावर जनरेट होती है। ये कार में ऑटोमैटिक थ्री जोन एसी और एलईडी हेडलाइट के साथ आती है।

Skoda Kushaq की कीमत 

Skoda Kodiaq में क्रूज कंट्रोल मिलता है। इस कार की कीमत की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये तक जाती है। यह कार हाई पिकअप के लिए 7 स्पीड डुअल क्लच सिस्टम के साथ मिलेगी। इसमें डिफरेंशियल लॉक और 9 एयरबैग आते हैं। यक दमदार कार पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर और अलॉय व्हील के साथ ऑफर की जा रही है।

बड़ी कार्रवाई: गृह विभाग का बड़ा एक्शन, बीएसएफ के डीजी और स्पेशल डीजी, कार्यकाल के बीच ही होम कैडर भेजे गए

Related Articles

close