झारखंड: शिक्षकों की छुट्टी रद्द होने से भड़का गुस्सा, डीईओ कार्यालय में शिक्षक बैठे धरने पर, कहा, गैर शैक्षणिक कामों में…

Jharkhand: Anger erupted due to cancellation of leave of teachers, teachers sat on strike in DEO office, said, in non-academic work...

Teacher News: शिक्षकों की शीतकालीन छुट्टी रद्द कर दी गयी है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से जारी इस आदेश के बाद शिक्षकों की नाराजगी बढ़ गयी है। पाकुड़ जिलें में इस आदेश के बाद नाराज शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। दरअसल पाकुड़ जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा शीतकालीन अवकाश रद्द करने का आदेश दिया है।

 

चिट्ठी से आक्रोशित शिक्षकों ने शनिवार को डीइओ कार्यालय के अंदर धरने पर बैठ गये। इस मामले में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कौशर कबीर ने कहा कि डीइओ कार्यालय द्वारा निर्गत की गयी एक चिट्ठी में शीतकालीन छुट्टियां रद्द करने की बात शामिल है। बताया कि पूर्व से ही 25 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की छुट्टियां रहती हैं, मगर इस प्रकार की चिट्ठियों से शिक्षकों में रोष व्याप्त है।

 

शिक्षकों ने पूर्व निर्धारित छुट्टियां लागू करने की मांग रखी। वहीं सचिव नामित त्रिवेदी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के साथ हमेशा मनमानी की जाती है। अभी वर्तमान में शीतकालीन छुट्टियां रद्द करने की बात कही गयी है। इसके अलावा रविवार को अवकाश रहने के बावजूद भी शिक्षकों को बुलाया जाता है, बैठक की जाती है। कार्यालय के इस प्रकार के रवैये से शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

शिक्षकों का कहना है कि शिक्षकों को अपार आइडी, शिशु गणना आदि का भी काम दिया गया है, जिससे कक्षाएं बाधित होती हैं। शिक्षक पठन-पाठन का काम समुचित ढंग से नहीं कर पाते हैं। शिक्षकों की मांग है कि, उन्हें केवल पठन-पाठन के काम ही दिये जायें और अन्य कामों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाये।

झारखंड में शिक्षक भर्ती को लेकर आया ये अपडेट, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश...

Related Articles

close