धनबाद: 17 साल बाद कोर्ट ने सुनायी हत्या के मामले में सजा, एक ही परिवार के छह आरोपियों को उम्रकैद, जुर्माना भी लगाया
Dhanbad: After 17 years, the court sentenced in the murder case, life imprisonment and also imposed fine on six accused from the same family.
Court News: हत्या के 6 आरोपियों को कोर्ट ने कड़ी सजा सुनायी है। सभी एक ही परिवार के हैं। हत्या की ये वारदात 2007 में हुई थी, करीब 17 साल तक केस कोर्ट में चला, जिसके बाद अब धनबाद कोर्ट ने आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।
जानकारी के मुताबिक रंगदारी के मामले में हत्या की ये घटना हुई थी। 2007 में संजय संजय की हत्या कर दी गयी थी। मामले में छह आरोपियों को दोषी पाया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश कुलदीप मान की अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया।
कोर्ट ने सजा पर फैसले को सुरक्षित रख लिया था। अब कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को हत्या का दोषी पाते हुए सजा सुनायी है। सभी को आजीवन कारावास के साथ-साथ 12-12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 17 साल बाद ये फैसला सुनाया गया है।