Palamu: आर्केस्ट्रा डांसर महिला को घर से बाहर बुलाया फिर अपराधियों ने मारी गोली..वजह का हुआ खुलासा,आरोपी गिरफ्तार

Palamu: In Dancer Mohalla, the woman was called out of the house and then the criminals shot her...accused arrested.

Palamu crime news– पलामू जिले से गोलीबारी की खबर मिली है। घटना हुसैनाबाद की है जहां अज्ञात अपराधियों ने महिला को गोली मार दी। हुसैनाबाद के हरिहर चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी और फरार हो गए. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.मृतक का नाम पूजा कुमारी बताया जा रहा है।

क्या है मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत हरिहर चौक के देवरी रोड के समीप स्थित गैस गोदाम के पास अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को सिर में गोली मार दी.घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए.

हुसैनाबाद थाना के देवरी रोड स्थित डांसर मुहल्ले में रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृत युवती की पहचान 25 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में की गई है.

परिजनों ने बताया कि रविवार को बाइक सवार दो लोग डांसर मोहल्ला पहुंचे थे. उन्होंने फोन कर पूजा कुमारी को घर से बाहर बुलाया. पूजा के घर से बाहर आने के बाद बाइक सवार दो लोग उससे बातें करने लगे. इसी बीच एक अपराधी ने पूजा के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी फरार हो गए.

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग बाहर निकले और पूजा कुमारी को उठाकर तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांचकर युवती को मृत घोषित कर दिया.

झारखंड में 50 हजार भर्तियां: शिक्षक, सिपाही सहित इन पदों पर होगी हजारों भर्तियां, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान, बेटियों को लेकर की ये बड़ी घोषणा

 सूचना पाते हीं हुसैनाबाद के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब और थाना प्रभारी वहां पहुंचे. हुसैनाबाद के राजद विधायक संजय सिंह यादव भी घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे.

घटना के बाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाला और कई लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को अपराधियों का सुराग लग गया. पुलिस ने हत्याकांड में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. हालांकि आरोपियों से पूछताछ जारी है.

वहीं घटना के संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि प्रेम प्रसंग में पूजा कुमारी की हत्या हुई है. हत्या के मुख्य आरोपी सहित कांड में संलिप्त अन्य कई आरोपियों की गिफ्तारी हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ हरिहर चौक के पास जाम कर दिया. प्रशासन के लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मनाने का प्रयास किया.

Related Articles

close