झारखंड में बड़ी वारदात: क्रिसमस के पहले दिनदहाड़े चली गोली, एक महिला की गयी जान

Major incident in Jharkhand: Bullet fired in broad daylight on the first day of Christmas, a woman was killed

Crime News: झारखंड में अपराध से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। पलामू जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलीबारी कर महिला की जान ले ली। वारदात के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। नये साल के जश्न के पहले इस तरह की घटना ने पुलिस की चुनौती बढ़ा दी है। इधर पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

पुलिस स्थानीय लोगों के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक पलामू जिले के हुसैनाबाद के जपला-देवरी मुख्य सड़क के स्वामी गैस गोदाम के पास दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला पर गोली चला दी। बाइक सवार अपराधियों ने घटना अंजाम देने के बाद जपला-छतरपुर रोड की तरफ भाग निकले।

 

मृतका का नाम पूजा कुमारी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने महिला को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हुसैनाबाद पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चेकनाका पर वाहनों की जांच की।

 

इधर सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि अपराधियों की गिरफ्त्तारी हो सके और पूरे मामले का खुलासा हो सके।

JSSC कर्मचारी का किडनैप:...फिर पुलिस ने 5 लाख की फिरौती मांग रहे किडनैपर को ऐसे दबोचा, ड्यूटी जाने के दौरान किया था अपहरण

Related Articles

close