झारखंड: महिला डांसर पूजा केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, प्रेम प्रसंग है वारदात की वजह

Jharkhand: Police gets big success in female dancer Pooja case, love affair is the reason for the incident

Lady Dancer: डांसर पूजा की हत्या लव अफेयर में हुई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। प्रारंभिक पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का है। जानकारी के मुताबिक पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना के देवरी रोड स्थित नर्तकी मुहल्ले में ये पूरी वारदात हुई थी।

 

युवती की पहचान 25 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई। आरोप है कि बाइक सवार दो लोग नर्तकी मोहल्ला पहुंचे थे। उन्होंने फोन कर पूजा कुमारी को घर से बाहर बुलाया। पूजा के घर से बाहर आने के बाद बाइक सवार दो लोग उससे बातें करने लगे। इसी बीच एक अपराधी ने पूजा के सिर में गोली मार दी।

 

वारदात के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी फरार हो गए। इधर, गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग बाहर निकले और पूजा कुमारी को उठाकर तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांचकर युवती को मृत घोषित कर दिया। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि प्रेम प्रसंग में पूजा कुमारी की हत्या हुई है।

 

हत्या के मुख्य आरोपी सहित कांड में संलिप्त अन्य कई आरोपियों की गिफ्तारी हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पड़ताल के क्रम में महिला की 10 साल की बेटी ने गोली चलाने वाले दो लोगों के नाम भी बताए हैं।जिन अपराधियों ने महिला पर गोली चलाई उसके नाम रवि और संदीप है। वहीं पुलिस दर्जनों लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।

ब्रेकिंग- मुख्यमंत्री को बड़ा झटका: कोर्ट ने 6 दिन की ED रिमांड पर भेजा, 28 मार्च की दोपहर 2 बजे होगी अब पेशी, लॉकअप में गुजरेगी होली

 

हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली और अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया था।

Related Articles

close