झारखंड DA बढ़ेगा: कैबिनेट में आज महंगाई भत्ता में बढोत्तरी पर लग सकती है मुहर, जानिये कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का DA

Jharkhand DA will increase: Cabinet may approve increase in dearness allowance today, know how much DA of employees will increase

DA Hike in Jharkhand: आज हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक हो रही है। बैठक में 20 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इस कैबिनेट से राज्यकर्मियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट में राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ता में बढोत्तरी का प्रस्ताव पास हो सकता है। राज्यकर्मियों का काफी दिनों से महंगाई भत्ता लंबित है। लिहाजा आज झारखंड सरकार महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने पर मुहर लगा सकती है।

 

राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के बाद उनका डीए 53 प्रतिशत हो जाएगा। अभी राज्यकर्मियों को केंद्र की तुलना में 3 फीसदी कम यानि 50 प्रतिशत ही डीए मिल रहा है। आज कैबिनेट में महंगाई भत्ता के साथ एरियर्स देने पर भी मुहर लग सकती है। जानकारी के मुताबिक वित्त विभाग ने प्रस्ताव पहले ही तैयार कर लिया था, लेकिन अनुपूरक बजट के लिए प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा नहीं गया था।

 

अब नये साल और क्रिसमस के पहले झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है। झारखंड कैबिनेट की बैठक से पहले खबर आई है कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है। बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है। जुलाई से अगर महंगाई भत्ता पर मुहर लगती है तो राज्यकर्मियों को डबल फायदा होगा। कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता के साथ ही छह महीने के एरियर्स भी मिल जायेगा।

हेमंत कैबिनेट: 3 बजे शुरू होगी हेमंत कैबिनेट की पहली बैठक, इन मुद्दों पर लगेगी मुहर, सभी विभागों से मांगे गये प्रस्ताव

Related Articles

close