UP Weather Today: यूपी में मौसम लेगा करवट, बारिश और ओले गिरने की संभावना
UP Weather Today: यूपी में दिसंबर के आखिर में मौसम फिर बदलने वाला है. इस बार ठंड के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि 27 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में गरज और बिजली के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इससे ठंड और बढ़ेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 दिसंबर को यूपी के कई जिलों में रात या सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 दिसंबर को भी कई जगहों पर कोहरा इतना घना हो सकता है कि 100 मीटर से आगे देख पाना मुश्किल होगा.
टेम्प्रेचर और AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स)
लखनऊ – 23.7°C / 13.5°C, AQI – 328
आगरा – 23.0°C / 10.6°C, AQI – 117
मेरठ – 18.1°C / 10.0°C, AQI – 165
कानपुर – 23.6°C / 13.0°C, AQI – 88
वाराणसी – 25.1°C / 11.0°C, AQI – 56
किन जिलों में रहेगा कोहरा?
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हापुड़, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में घना कोहरा छाएगा. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से अगले तीन दिनों में यूपी में न्यूनतम टेम्प्रेचर 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं, 27 दिसंबर के बाद मैक्सिमम टेम्प्रेचर भी 2 से 3 डिग्री कम हो सकता है.
मंगलवार को यूपी में फतेहपुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम टेम्प्रेचर 7.4°C दर्ज किया गया. अयोध्या में टेम्प्रेचर सबसे कम था. बाकी जिलों में न्यूनतम टेम्प्रेचर 8°C से 10°C के बीच रहा. अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, इसलिए लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलें और ठंड से बचाव करें.