256GB स्‍टोरेज के साथ launch हुआ गेमिंग फीचर्स वाला Realme 11 Pro Plus Smartphone 

256GB स्‍टोरेज के साथ launch हुआ गेमिंग फीचर्स वाला Realme 11 Pro Plus Smartphone मार्केट की सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय कम्पनी Realme ने अपने smartphone के प्रति लोगो के बढ़ते हुए प्यार को नजर में रखते हुए कुछ दिन पहले ही जबरदस्त कैमरा क्वालिटी वाले smartphone को मार्केट में launch किया जायेगा।जिसका नाम Realme 11 Pro Plus smartphone बताया जा रहा।आईये जाने ये phone फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Realme 11 Pro Plus Smartphone डिस्प्ले

Realme 11 Pro Plus Smartphone में आपको 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले का उपयोग किया जायेगा।जो 120Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा।जो phone को बेहतरीन पिक्चर दृश्यता भी उपलब्ध की जाएगी।

Yamaha और KTM का खेल ख़त्म करने launch हुई नए अंदाज में Bajaj Pulsar 220F bike

Realme 11 Pro Plus Smartphone प्रोसेसर

Realme 11 Pro Plus Smartphone में आपको बेहतर गेमिंग और कनेक्टिविटी के लिए MediaTek Dimensity 7050 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जायेगा।जो आपको जबरदस्त कनेक्टिविटी और गेमिंग का अनुभव भी देगा।इतना ही नहीं ये smartphone को स्मूथली रन करने में सहायता भी करेगा।11 Pro Plus phone में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम सपोर्ट भी दिया जायेगा।

256GB स्‍टोरेज के साथ launch हुआ गेमिंग फीचर्स वाला Realme 11 Pro Plus Smartphone 

Realme 11 Pro Plus Smartphone कैमरा क्वालिटी

Realme 11 Pro Plus Smartphone के कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको ये phone 200MP का पावरफुल कैमरा दिया जायेगा।जो की एक अन्य 8MP के अल्ट्रा कैमरा सेंसर और 2MP के सपोर्टेड कैमरा के साथ लेंस किया गया है। जो आपकी जीवन के सुनहरी यादो को सहेज कर रखने में सहायता भी की जाएगी।वही सुन्दर सी सेल्फी लेने के लिए आगे की और 16 MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया जायेगा।

200MP कैमरा के साथ मिलेंगे अपग्रेड फीचर्स Redmi Note 13 Ultra 5G smartphone

6 लाख के बजट में launch हुई बेस्ट फीचर्स वाली Maruti Celerio की जबरदस्त कार

Realme 11 Pro Plus Smartphone बैटरी

Realme 11 Pro Plus Smartphone के बैटरी बैकअप की बात करे तो आपको ये phone में 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी भी दी जाएगी।जो स्मार्टफोन को लम्बे टाइम तक phone चलाने के लिए पर्याप्त होगी।साथ ही ये phone में 100w का फास्ट चार्जर भी दिया जायेगा।

Realme 11 Pro Plus Smartphone कीमत

Realme 11 Pro Plus Smartphone के रेंज की बात करे तो आपको ये phone में 8GB रैम और 256GB स्‍टाेरेज के साथ ये phone की रेंज 27,999 हजार बताई जा रही।256GB स्‍टोरेज के साथ launch हुआ गेमिंग फीचर्स वाला Realme 11 Pro Plus Smartphone

Related Articles

close