पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन…श्रद्धांजलि देने पहुंचे PM मोदी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. लंबे समय से वे बीमर थे. गुरुवार शाम को घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात के 8.06 मिनट पर दिल्ली एस्म में भर्ती कराया गया था.
जहां उन्होंने 9.51 मिनट पर अपनी अंतिम सांसे ली. रात में ही उनका पार्थिव शरिर को दिल्ली स्थित आवास में लाया गया था. कल सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.
बताया जा रहा हैकि उनकी एक बेटी विदेश में है. उनके आने के बाद ही डॉ मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी जाएगी.
कांग्रेस मुख्यालय में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. मनमोहन सिंह के निधन के कारण भारत सरकार ने 7 दिन राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.
प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा उनके आवास पहुंचकर पर्थिव शरिर को श्रद्धांजलि दी.