7 हजार विद्यालय के कक्षा संचालन में सरकार लेगी विद्यालय प्रबंधन समिति और स्थानीय लोगों की मदद…आया ये निर्देश…

रांची राज्य सरकार द्वारा शिक्षा परियोजना के सभी जिलों की डीईओ और डीएससी को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य के 7000 विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति तथा पढ़े-लिखे युवकों की मदद ली जाए। यह सभी विद्यालयों में एक शिक्षक के भरोसे एक से पांच तक की कक्षाएं संचालित होती है ।जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इन नए आदेश से क्लास का संचालन बेहतर तरीके से हो सके, इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति जागरूकता अभियान चलाएगी।

उच्च कक्षा के विद्यार्थी भी करेंगे सहयोग

व्यवस्था पूरी तरह से गैर वित्तीय होगी और विद्यालय प्रबंधन समिति की मदद से संचालित होगी। जिलों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ऊंची कक्षा के विद्यार्थी अपने से नीचे कक्षा के बच्चों को पढ़ाई में सहयोग कर सकते हैं। इसलिए विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है। यह संबंधित विद्यार्थी को सहमति के आधार पर होगा। ऐसे विद्यार्थी को विद्यालय स्तर पर सम्मानित करने और वार्षिक रिपोर्ट कार्ड में इसका उल्लेख करने के लिए कहा गया है। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी को कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी और कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थी को कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थी सहयोग कर सकते हैं।

यह है निर्देश

  1. विद्यालय प्रबंधन समिति को जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है।

2. व्यवस्था गैर वित्तीय होगी और विद्यालय प्रबंधन संबंध समिति की मदद से संचालित होगी।

3. विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं होगी बाधित।

झारखंड: लापता विमान मिला, जहां मिली थी पायलट की डेड बॉडी, वहीं विमान भी मिला, नौ सेना की मदद से...

Related Articles

close