डीजल 6 रुपये सस्ता: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, झटके में 6 रुपये प्रति लीटर कम कर दिये दाम, जानिये किन्हे मिलेगा फायदा

Diesel 6 rupees cheaper: Government took a big decision, suddenly reduced the price by 6 rupees per liter, know who will get the benefit.

Diesel Price Has Been Reduced: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के बीच एक राहत की खबर है। डीजल की कीमत में राज्य सरकार ने 6 रुपये की कटौती कर दी है। दरअसल डीजल पर लगने वाले वैट को सरकार ने कम कर दिया है। छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय सरकार ने इस फैसलो को लेकर एक बड़े वर्ग की राहत दे दी है। छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकार में आने वाला छत्तीसगढ़ गुड्स एंड सर्विस टैक्स घटाया गया है।

फैसले के मुताबिक राज्य की ओर से लगभग 24% लगने वाले टैक्स को घटाकर अब 17% कर दिया गया है। इसे लेकर कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने एक अधिसूचना भी जारी कर दी है।राज्य में लगने वाले 24 प्रतिशत टैक्स के साथ डीजल इस वक्त 94 से 95 रुपए प्रति लीटर के आसपास मिलता है। अब इसमें 17 पर्सेंट टैक्स लगने की वजह से करीब 6 रुपए की कमी डीजल के दामों में आएगी।

हालांकि, इस रेट पर आम लोगों को डीजल नहीं मिलेगा। यह छूट सिर्फ छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए दी गई है। नियम के मुताबिक इस कैटेगरी में आने वाले कारोबारी ही सस्ती दर पर डीजल खरीद पाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार के टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक सड़क परिवहन, एयरपोर्ट, रेलवे, नहर, बांध या अन्य सिंचाई कार्यों से जुड़े, पाइपलाइन पेयजल आपूर्ति, वॉटर ट्रीटमेंट, सीवरेज, कंस्ट्रक्शन, पुल, सुरंग, टर्मिनल बनाने, खनन के काम से जुड़े या खनन कारखाने की सामग्री का परिवहन करने वाले व्यापारियों को इसका फायदा मिलेगा।

झारखंड हाईकोर्ट : JPSC सिविल सेवा को लेकर हुई हाईकोर्ट में सुनवाई, दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसला रखा सुरक्षित

इस छूट का फायदा लेने के लिए व्यवसायियों के पास कैटेगरी B का पेट्रोलियम उत्पाद बल्क स्टोरेज लाइसेंस होना चाहिए। कारोबारी को कम से कम 12 लीटर डीजल खरीदना होगा, वो भी सिर्फ छत्तीसगढ़ स्टेट से ही। कारोबारी सिर्फ इंडियन ऑयल लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, नायरा एनर्जी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से ही थोक में डीजल लेने पर इस छूट के हकदार होंगे।

सरकार के पास ये इनपुट था कि राज्य में लगभग डेढ़ लाख लीटर डीजल बाहरी राज्यों से खरीदी जाती थी। जिससे राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। नए नियमों के तहत, बल्क में डीजल खरीदने पर 17 फीसदी टैक्स लिया जाएगा, जिससे बाहरी डीजल की खरीद पर रोक लगेगी। टैक्स की छूट हासिल करने के लिए कारोबारी बल्क में डीजल यूपी से ले लिया करते थे। इससे हर साल सरकार को करीब 500 करोड़ का नुकसान हो रहा था। लेकिन अब सरकार को इससे बड़ा राजस्व मिल जायेगा।

Related Articles

close