आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना होंगी कप्तान, हरमनप्रीत और रेणुका ठाकुर को रेस्ट

आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को कप्तानी सौंपी गयी है.इस सीरीज से नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को आराम दिया गया है. आज बीसीसीआई ने 10 जनवरी से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया.

सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी.

सभी मुकाबले निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में खेले जाएंगे. सीरीज का पहला वनडे 10 जनवरी को, दूसरा मैच 12 जनवरी और तीसरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जायेगा. सभी मैच भारतीय समयानुसार 11 बजे से शुरू होंगे.

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

इसमें स्मृति मंधाना कप्तान तो दीप्ति शर्मा उपकप्तान नियुक्त की गयी हैं.

इनके अलावा टीम में प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्ज, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसाबीन, राघवी बिष्ट, मीनू मानी, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टाइटस साधु, साइमा ठाकोर और सयाली साटघरे हैं.

जडेजा और बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में ये कीर्तिमान करेंगे हासिल

Related Articles

close