झारखण्ड : CM हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान की 2500 रूपए की राशि भेजी…फिर क्यों है गुस्से में महिलाएं?

झारखण्ड : सीएम हेमंत ने 6 जनवरी को 56 लाख महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये ट्रांसफर किए तो वहीं दूसरी ओर हजारों की संख्या में महिलायें योजना का लाभ लेने के लिए कई महीने से अंचल कार्यालयों का चक्कर काट रही है. इन महिलाओं की शिकायत है कि कई बार आवेदन करने के बावजूद भी उनको मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है.

6 महीने से नहीं मिला योजना का लाभ

ताजा मामला धनबाद का है जहां बाघमारा में सैकड़ों की संख्या में महिलायें 6 महीने से योजना का लाभ लेने की उम्मीद से प्रखंड और अंचल कार्यालय का चक्कर काट रही है लेकिन, उनको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. एक ओर तो कई महिलाओं को योजना की 6 किश्त जारी हो चुकी है वहीं, हजारों महिलाएं अब भी लाभ से वंचित हैं. ये महिलायें परेशान हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि का एक भी किश्त नहीं मिल पाया है. वहीं योजना का लाभ नहीं मिलने से महिलाओं में आक्रोश है. महिलायें सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.

महिलाओं का कहना है कि उन लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ही फॉर्म भरा था. आंगनबाड़ी और साइबर कैफे दोनों जगह पर सभी कागजात जमा किए थे. लेकिन अब तक योजना का लाभ लेने से वंचित है. जबकि योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को चौथी किस्त भी मिल गई है.

महिलाएं करेगी आंदोलन

महिलाओं ने आगे कहा कि वोट के समय वोट लिया गया और वादा किया गया कि मंईयां सम्मान का लाभ जरूर मिलेगा. लेकिन हम सभी इससे वंचित है. महिलाओं ने कई बार यहां के बीडीओ और सीओ से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया गया कि जल्द ही सभी को योजना का लाभ दिलाया जाएगा.यहां तक महिलाओं के कहा कि अगर हमे योजना का लाभ नहीं मिला तो हम बड़ी संख्या में प्रखंड अंचल कार्यालय के सामने बैठ कर धरना प्रर्दशन करेंगे.

गौरतलब है कि बीते 6 जनवरी को हेमंत सोरेन ने कुल 56 लाख 61 हजार 791 लाभुकों के बीच 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपए की राशि भेजी है. वहीं 15 जनवरी तक 2500 की दूसरी किस्त भी महिलाओं के खाते में भेजने की घोषणा की है.

पिछले साल शुरू हुई है योजना

मंईयां सम्मान योजना की शुरूआत पिछले साल अगस्त महीने में शुरू की गई थी. महिलाओं को तब इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1000 रुपए हर महीने ट्रांसफर किए जाते थे. लेकिन चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने राज्य की महिलाओं से वादा किया था कि वो हमारी सरकार बनने के बाद यानि दिसंबर महीने में इसकी राशि को बढ़ाकर 2500 कर दी जाएगी.

बहरहाल योजना की बढ़ी हुई 2500 रुपए की राशि महिलाओं के खाते में भेज दिया गया है. लेकिन कई महिलों को इस राशि का लाभ अब नहीं मिल पाया है जिसकी शिकायत लेकर अंचल कार्यालय के बाहर महिलाओं को चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

CM हेमंत ने दिया आश्वासन

बता दें कि 6 जनवरी को भी कई महिलाओं ने सीएम हेमंत सोरेन से शिकायत की थी उन्हें अब तक पैसे नहीं मिले है और आवेदन भी रिजेक्ट कर दिए जाने की शिकायत की थी.जिसके जवाब में हेमंत सोरेन ने आश्वासन देते हुए कहा था कि जल्द ही आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. और आपकी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.
खैर! अब देखना होगा कि इन महिलाओं को कब तक इस योजना का लाभ मिल पाता है.

Related Articles