झारखंड: मैं सीएम हूं और सीएम ही रहूंगा…रघुवर दास ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, कल पार्टी की सदस्यता लेते ही करने वाले हैं ये काम…

Jharkhand: I am CM and will remain CM... Raghuvar Das has made this big announcement, he is going to do this work as soon as he takes membership of the party tomorrow...

Raghubar Das News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी दूसरी राजनीतिक पारी कल से शुरू करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने रांची में एक बड़ी बात कह दी, उन्होंने कहा है कि वह सीएम हैं और हमेशा सीएम रहेंगे। हालांकि सीएम का अर्थ वो नहीं है, जो सामान्य तौर पर सीएम के लिए समझा जाता है, लेकिन रघुवर दास के लिए सीएम का अर्थ दूसरा होता है। इधर ओडिशा के राज्यपाल के पद से हाल ही में इस्तीफा देने वाले रघुवर दास ने कहा है कि वो आम कार्यकर्ता के रूप में वह संगठन में पदार्पण करने जा रहे हैं।

 

रघुवर दास ने सीएम का फुल फॉर्म भी बताया. कहा- सीएम यानी कॉमन मैन. एक ऐसा व्यक्ति, जिससे कोई भी कभी भी मिल सकता है। रघुवर दास ने सक्रिय राजनीति में आने से पहले ही अपनी कार्ययोजना का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड में धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है। इसे रोकने वाला कोई नहीं है।

 

उन्होने कहा कि धर्मांतरण के जरिए आदिवासी समाज को समाप्त करने की साजिश हो रही है। वह ऐसा नहीं होने देंगे। गांव-गांव में जाकर धर्मांतरण को रोकने के लिए आंदोलन खड़ा करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वो लोगों से पूछेंगे कि आखिर इसके पीछे है कौन? क्यों आदिवासियों और मूलवासियों की अस्मिता को योजनाबद्ध तरीके से मिटाने की साजिश हो रही है।

 

आपको बता दें कि रघुवर दास जब झारखंड के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा बिल झारखंड विधानसभा में पेश किया था। ये बात अलग है कि उसे अमल में जिस तरह से लाया जाना चाहिये, वैसा हो नहीं रहा है।

बड़ी खबर : झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की नहीं होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगा दी रोक

Related Articles

close