शिक्षक पति-पत्नी गये थे स्कूल, दिनदहाड़े गीजर मिस्त्री बनकर लूटेरे घुस गये घर में, 40 लाख की लूट, बेटी को किया घायल

Teacher husband and wife had gone to school, robbers entered the house posing as geyser mechanics in broad daylight, looted Rs 40 lakh, injured their daughter

Crime News: शिक्षक पति-पत्नी के घर दिनदहाड़े लूटेरों ने धावा बोलकर पिस्टल की नोक पर 40 लाख की लूट कर ली। मामला यूपी के मेरठ का है, जहां दो बदमाशों ने ये पूरी वारदात की। इस दौरान लूटेरों ने 15 साल की बेटी को बंधक बनाकर मारपीट की गई। सेफ का ताला तोड़कर बदमाश 40 लाख के आभूषण, 20 हजार की नकदी और फ्लैट के कागजात लेकर फरार हो गए।

 

 

यही नहीं बच्ची के सिर पर पिस्टल से वार कर लहूलुहान कर दिया। घर के अंदर बंद करने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बदमाश गीजर मिस्त्री बनकर कॉलोनी में घुसे थे, शिक्षक के घर से चाली ( टेबल) मांगने के लिए बेटी से गेट खुलवाया था।

 

 

जानकारी के मुताबिक मेडिकल थाना क्षेत्र के शिवालिक होम्स के प्रथम फ्लोर स्थित फ्लैट नंबर 71 में रविंद्र अग्रवाल का परिवार रहता हैं। रविंद्र अग्रवाल मोदीनगर के पीबीएएस इंटर कालेज में शिक्षक हैं। उनकी पत्नी वंदना अग्रवाल डीएवी एल ब्लाक में शिक्षिका हैं। उनकी इकलौती बेटी अनन्या अग्रवाल हैं, जो एमपीजीएस शास्त्रीनगर ब्रांच में कक्षा दस में पढ़ती हैं।

 

 

शुक्रवार को एमपीजीएस स्कूल के निदेशक का निधन हो गया। इसलिए स्कूल की छुट्टी कर दी गई थीं। रोजाना की तरह रविंद्र अग्रवाल और वंदना अग्रवाल स्कूल गई थीं। अवकाश होने की वजह से अनन्या घर पर अकेली मौजूद थी। सुबह कपड़ा बांधकर दो युवक कॉलोनी में घुसे। उन्होंने खुद को गीजर मिस्त्री बताया। उसके बाद शिक्षिक के घर पर पहुंच गए। उनकी बेटी से चाली मांगी गई।

राजस्व अधिकारी का ड्यूटी जाते वक्त हुआ किडनैप, फिर इस हाल में एक महीने बाद मिले, मां ने दर्ज कराया था किडनैपिंग का केस

 

अनन्या ने बड़ी चाली होने से इनकार कर दिया। उसके बाद दोनों बदमाश वापस लौट गए। चंद मिनटों में दोबारा से वापस आए। बोले कि आपके पड़ोसी रोकेश का गीजर खराब है। छोटी चाली ही दे दो। तब अनन्या ने गेट खोल दिया। उसके बाद ही बदमाशों ने अनन्या को पकड़ लिया। उसने शोर मचाया तो मुंह दबोच लिया। साथ ही पिस्टल की बट से सिर पर वार कर दिया।

 

उसके बाद एक बदमाश ने अनन्या को काबू किया, जबकि दूसरे बदमाश ने बेडरूम में सेफ खोल ली। सेफ में अंदर ही लॉकर की चाबी रखी हुई थी। बदमाशों ने लॉकर खोलकर 40 लाख कीमत के आभूषण निकाले। साथ ही 20 हजार की नकदी और फ्लैट के कागजात भी अपने कब्जे में ले लिए। करीब दस मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देकर अनन्या को बेडरूम में बंद कर दिया। और मौके से फरार हो गये।

Related Articles

close