मुख्यमंत्री नीतीश को भोज पर बुलाकर चिराग हो गए गायब!

मकर संक्रांति के मौके पर आज लोजपा के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दही चूड़ा भोज का आयोजन किया.

इस भोज में चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत गठबंधन के तमाम नेताओं को अमांत्रित किया गया था, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि चिराग  ने इस भोज में सीएम को बुलाकर खुद ही शामिल नहीं हुए.

वही अब इसे लेकर राजनीतिक गालियारों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है . बता दें कि नीतिश कुमार तय समय पर भोज में पहुंचे लेकिन चिराग के अनुपस्थिति ने गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े कर दिए.

लोजपा कार्यालय में आयोजित इस दही चूड़ा भोज के माध्यम से चिराग पासवान एनडीए में एकजुटता का संदेश देना चाहते थे. लेकिन उनकी खुद की अनुपस्थिति ने इस संदेश को कमजोर कर दिया.

सीएम नीतीश कुमार समय पर पहुंचे. उनके साथ जदयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी और कुछ अन्य पार्टी के नेता भी मौजूद थे. चिराग पासवान की गैरमौजूदगी में पार्टी के अन्य नेताओं ने सीएम का स्वागत किया.

Pawan Singh के सामने लड़की रोते हुए बोली, "भैया हमसे राखी बंधवाने आईयेगा ना..." फिर चुनावी सभा में पवन सिंह ने जो किया, जानकर दिल खुश हो जायेगा

Related Articles

close