झारखण्ड : कल्पना सोरेन को बनाया जा सकता है JMM का उपाध्यक्ष!
झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक चर्चा में रही सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन.अब कल्पना सोरेन को झामुमो में भी बड़े पद की जिमम्मेदारी मिल सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल्पना सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया जा सकता हैं. यह प्रस्ताव पार्टी के 13वें महाधिवेशन में पेश हो सकता हैं.
झारखंड से बाहर बढ़ाएंगी झामुमो को
कल्पना सोरेन राष्ट्रीय राजनीति में कदम रख सकती है. बिहार में होने वाले चुनाव से इसकी शुरुआत की जाएगी. इसके बाद एक-एक कर सभी राज्य में झामुमो संगठन बनाने पर जोर देगी. इसकी कमान कल्पना सोरेन के हाथ में मिल सकती है. कल्पना ही झारखंड से बाहर संगठन को लेकर चलेंगी.