Ertiga को दिन में रंगबिरंगे तारे दिखाने के लिए मार्केट में लॉन्च हो गयी स्टेण्डेड फीचर्स वाली Mahindra Bolero 7 सीटर कार
Ertiga को दिन में रंगबिरंगे तारे दिखाने के लिए मार्केट में लॉन्च हो गयी स्टेण्डेड फीचर्स वाली Mahindra Bolero 7 सीटर कार
Mahindra Bolero 7 कार डिटेल्स
Ertiga को दिन में रंगबिरंगे तारे दिखाने के लिए मार्केट में लॉन्च हो गयी स्टेण्डेड फीचर्स वाली Mahindra Bolero 7 सीटर कार इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर आते हैं। कंपनी अपनी इस कार को N4, N8, N10 और N10 (O) चार वेरिएंट में ऑफर कर रही है। इसके टॉप वेरिंएट में अलॉय व्हील और लंबी टेललाइट मिलती है। एसयूवी कार का बेस मॉडल 11.95 लाख रुपये और टॉप मॉडल 15.04 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर ऑफर किया जा रहा है। कार में 1493cc का हाई पावर डीजल इंजन है।
Mahindra Bolero 7 कार इंजन डिटेल्स
बोलेरो नियो में कंपनी 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन देती है. ये इंजन 100 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आपको मिलेगा. ये एक रियर व्हील ड्राइव कार है. वहीं कार के माइलेज की बात की जाए तो ये आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का एवरेज देने में सक्षम है.
Mahindra Bolero 7 कार दे रही है टककर
Mahindra Bolero में फिलहाल बाजार में तीन वेरिएंट आते हैं। इसका जबरदस्त इंजन हाई स्पीड के लिए 75 bhp की पावर और 210 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाजार में यह Tata Nexon और Maruti Brezza का मुकाबला करती है। इस बिग साइज कार में ऑटोमैटिक और सीएनजी का ऑप्शन नहीं है।
Ertiga को दिन में रंगबिरंगे तारे दिखाने के लिए मार्केट में लॉन्च हो गयी स्टेण्डेड फीचर्स वाली Mahindra Bolero 7 सीटर कार
Mahindra Bolero 7 कार फीचर्स डिटेल्स
कंपनी का दावा है कि कार में 160 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है, इसके टॉप वेरिएंट में ड्राइवर केबिन में डुअल एयरबैग दिए गए हैं। कार में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है। कार में सात इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
यह भी जाने :-KTM की छाती पर बैठने आ रही TVS Apache RTX 300 की धुंआधार बाइक, 300cc के इंजन के साथ दौड़ती है साय साय
Mahindra Bolero 7 कार कीमत डिटेल्स
बोलेरो नियो के बेस वेरिएंट की कीमत 9.64 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12.2 लाख रुपये में आपको उपलब्ध होगा. यदि आप इसका बेस वेरिएंट लेते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत आपको नई दिल्ली में 10,96,919 रुपये पड़ेगी. बैंक और एनबीएफसी इसकी ऑन रोड कीमत पर भी आपको फाइनेंस उपलब्ध करवाते हैं. यदि आप 10,96,919 रुपये का लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए लेते हैं तो आपको ईएमआई के तौर पर 17,648 रुपये देने होंगे. 7 साल में ब्याज के तौर पर आप कुल 3,85,548 रुपये देंगे, वहीं 7 साल में आपको 14,82,467 कुल राशि चुकानी होगी. हालांकि फाइनेंस आपकी क्रेडिट रेटिंग और बैंक की शर्तों के अनुसार ही होगा.