झारखंड: हाईकोर्ट से इस आदेश से मिल गयी छात्रों को बड़ी राहत, क्लास भी लगेगा, रजिस्ट्रेशन भी होगा, परीक्षा भी दे पायेंगे,
Jharkhand: Students have got a big relief from this order from the High Court, classes will be held, registration will also be done, they will also be able to take exams,
JAC Student News: हाईकोर्ट से छात्रों को बड़ी राहत मिल गयी है। रांची यूनिवर्सिटी से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट में छात्रों का नामांकन रद्द करने के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन करें और उनकी परीक्षा भी ले। मामले में अब अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी। कोर्ट ने रांची यूनिवर्सिटी से कहा कि कॉलेजों में जो बच्चे बढ़ रहे हैं, उनके लिए क्लास लगाएं और परीक्षा भी लें।
दरअसल कोर्ट में यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया कि नई शिक्षा नीति के तहत डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई नहीं कराई जा रही है। एडमिशन भी नहीं लिया गया है। ऐसे में परीक्षा लेना संभव नहीं है। जिसके बाद इस मामले को लेकर राधा गोविंद मुंडा सहित 75 छात्रों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अधिवक्ता अजीत कुमार व विकल्प गुप्ता ने कहा कि इंटर की पढ़ाई प्लस टू स्कूलों में शिफ्ट किया जाना है। इसीलिए, रांची यूनिवर्सिटी ने डिग्री कॉलेजों को 23 अप्रैल 2024 को इंट में नामांकन रद्द करने का निर्देश दिया था।
इस मामले में जस्टिस दीपक रोशन की कोर्ट ने छात्रों की दलीलें सुनने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने का आदेश दिया। रजिस्ट्रेशन की तिथि 18 से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी है। कोर्ट ने कहा कि छात्र नामांकन के दस्तावेज के साथ जैक में आवेदन देंगे। जैक किसी भी छात्र से हाईकोर्ट के आदेश की सत्यापित कॉपी नहीं मांगेगा। कोर्ट ने ऐसे अन्य मामलों में प्रभावित छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने का भी निर्देश दिया।
झारखंड के इन कॉलेजों को मिला सी ग्रेड
झारखंड के कई कॉलेजों का नैक की स्टैंडिंग कमेटी ने ग्रेडिंग दी है। इसके तहत बोकारो स्टील सिटी कॉलेज को सी ग्रेड (1.80 सीजीपीए) दिया गया है। वहीं महिला कॉलेज गोड्डा को भी सी ग्रेड (1.91 सीजीपीए) दिया है, जबकि बीएन साहा डीएवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गिरिडीह को बी प्लस ग्रेड (2.52 सीजीपीए), स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एडुकेशन घाटशिला को बी ग्रेड (2.16 सीजीपीए) तथा शमशुल हक मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद को बी प्लस ग्रेड (2.57 सीजीपीए) दिया गया है।