होम लोन से लेकर कार लोन होगा महंगा…. RBI ने बढ़ाया 50 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट..बढ़ सकती है आपकी….
नई दिल्ली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति(MPC) ने आज रेपो रेट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। रिजर्व बैंक ने चौथी बार झटका देते हुए रेपो रेट में 50 पॉइंट की बढोतरीकरने का ऐलान किया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की। मालूम हो कि तीन दिवसीय बैठक की अध्यक्षता आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास कर रहे थे। वृद्धि के बाद नया रेपो रेट 5.40 से बढ़कर 5.90 हो गया है।
रेपो रेट बढ़ने से क्या होगा बदलाव
आरबीआई के इस फैसले के बाद होम लोन से लेकर कार लोन और एजुकेशन लोन महंगा हो जाएगा। जिन लोगों ने पहले से होम लोन लिया हुआ है उनकी ईएमआई और महंगी हो जाएगी। आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला मॉनीटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के बाद लिया है। 28 सितंबर से पॉलिसी कमेटी की बैठक की शुरुआत हुई थी। अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी रही थी। जिसके चलते आरबीआई को महंगाई पर नकेल कसने के लिए ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा।
अब तक 140 बेसिस प्वाइंट बढ़ चुकी है रेपो रेट
इस साल आरबीआई अभी तक रेपो रेट में कुल 140 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर चुका है। अगर इसके बैंकों पर प्रभाव के रूप में देखें तो कई बैंकों ने लोन की दरों में 0.75 तक बढ़ा चुके हैं ।
क्या मानते हैं जानकार
वित्तीय मामलों के जानकार कहते हैं कि देश में बढ़ती महंगाई के कारण आरबीआई को इस बार भी दरें बढ़ाने का ऐलान करना होगा। अगस्त में रिटेल महंगाई दर 7 फ़ीसदी के करीब आई थी जो आरबीआई के महंगाई के तय लक्ष्य 4 फ़ीसदी से ज्यादा है। इसके अलावा दुनिया के कई सेंट्रल बैंक भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा करते जा रहे हैं जिसके चलते आरबीआई पर भी दरें बढ़ाने का दबाव बना हुआ है।
अभी कितना है रेपो रेट
आरबीआई ने अगस्त 2022 में जारी की गई अपने क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट में 0.50% का इजाफा किया था। जिसके बाद यह 5.40 पर आ गई थी। मई में 0.40 फ़ीसदी, जून में 0.50 फीसदी और अगस्त में भी 0.50फीसदी दर का इजाफा आरबीआई कर चुका है। आरबीआई की रेपो रेट में 0.50 बढ़ोतरी से ये 5.90 फ़ीसदी पर पहुंच जाएगी।