झारखंड: शादी के बाद ससुराल की जगह पति ले गया खंडहर, 2100 किलोमीटर दूर का प्यार ऐसा हो गया खत्म..रौंगटे खड़े कर देगी बेवफा आशिकी की ये कहानी…

Jharkhand: After marriage, instead of in-laws house, the husband took the ruins, the love 2100 kilometers away ended like this... This story of an unfaithful lover will give you goosebumps...

Love Affair : 2100 किलोमीटर दूर पनपे प्यार का शादी के बंधन में बंधने के 5 महीने बाद ही दर्दनाक अंत हो गया। तमिलानाडू से प्रेमिका को दुल्हनिया बनाकर लाये बेवफा पति ने पत्नी की जान ले ली। मामला बोकारो के बालीडीह का है। जहां रेलवे स्टेशन के समीप खंडहर में एक युवती का शव मिला था। घटना को लेकर बालीडीह पुलिस ने खुलासा किया है। चार माह की गर्भवती प्रेमिका लक्ष्मी कुमारी की जान उसके ही प्रेमी रोहित महतो ने ली थी।

 

पुलिस ने पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के काशीटांड़ गांव से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया है कि प्रेमी रोहित ने पुलिस को बताया कि बैर खिलाने के बहाने गला घोंट कर प्रेमिका की जान ले ली। युवती के दुपट्टे से हाथ बांध कर खंडहर के शौचालय में फेंक दिया। पुलिस को बरगलाने के लिए लड़की के बैग का कपड़ा इधर-उधर फेंक दिया था।

 

घटना के बाद वह अपना बैग लेकर चास स्थित अपने चाचा के घर पहुंच गया था। आरोपी ने युवती का फर्जी आधार कार्ड बनाकर पति के स्थान पर अपना नाम लिखवा लिया था, पुलिस ने उस आधार कार्ड को भी बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक युवती बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मालती गांव की रहने वाली थी। वो अपने पति के साथ कोलकाता में रहती थी।

 

विवाद के बाद वो अपने पति को कोलकाता से छोड़कर तमिलनाडू आ गयी। यहां वो रोहित के साथ रहने लगी। दोनों बल्लमपलानौर में सुप्प्राजीत फैक्ट्री में साथ में काम करते थे। पिछले साल सितंबर 2024 में दोनों ने शादी कर ली। इसकी जानकारी रोहित ने अपने घरवालों को नहीं दी। इधर, लक्ष्मी हमेशा रोहित को अपने घर झारखंड के बोकारो जिले के पिंड्राजोरा स्थित काशीटांड़ ले जाने का दबाव बनाने लगी।

 

जिसके बाद वो लक्ष्मी को लेकर 17 जनवरी को एलप्पी एक्सप्रेस से तमिलनाडु से बोकारो के लिए निकला और 19 जनवरी को बोकारो स्टेशन पर उतरा। घर ले जाने का बहाना बनाकर पैदल ही स्टेशन के बाहर कुछ दूर चलने के बाद वह लक्ष्मी को खंडहरनुमा भवन ले गया और गला घोंट दिया। पुलिस को स्थीय लोगों ने शव मिलने की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने शव को बरामद कर जांच शुरू की। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ममले का खुलासा कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close