60kmpl के जोरदार माइलेज के साथ चमचमाते फीचर्स लेकर लॉन्च हो गयी Bajaj Pulsar N125 बाइक, कीमत बस इतनी सी

60kmpl के जोरदार माइलेज के साथ चमचमाते फीचर्स लेकर लॉन्च हो गयी Bajaj Pulsar N125 बाइक, कीमत बस इतनी सी

60kmpl के जोरदार माइलेज के साथ चमचमाते फीचर्स लेकर Bajaj Pulsar N125 बाइक, कीमत बस इतनी सी देश की दिग्गज बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने मार्केट में नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पॉपुलर बाइक सीरीज पल्सर में नए मॉडल को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने फेस्टिवल सीजन से पहले ग्राहकों लुभाने के लिए नई बाइक को पेश किया है. Bajaj Auto ने Pulsar N125 को मार्केट में लॉन्च किया है



Bajaj Pulsar N125 बाइक फीचर्स डिटेल्स

बजाज नई पल्सर को स्प्लिट सीट और ग्रैब रेल्स, LED टेललाइट जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में उतार सकती है. इसमें 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन की पावर मिलने की उम्मीद है. पावर ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा. बजाज ने अपने N125 को आज के जेनरेशन के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया है, जो स्पोर्टी लुक्स के बाइक्स को ज्यादा पसंद करते हैं. इस बाइक में कई फीचर्स पहले वाले पल्सर से ज्यादा है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल LCD स्क्रीन दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 125CC सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक होने वाली है

इसे भी जाने :–नौजवानो की पहेली पसंद बन कर आ गयी है Mahindra Scorpio N कीमत बस इतनी सी

60kmpl के जोरदार माइलेज के साथ चमचमाते फीचर्स लेकर लॉन्च हो गयी Bajaj Pulsar N125 बाइक, कीमत बस इतनी सी

Bajaj Pulsar N125 बाइक कीमत डिटेल्स

इस बाइक को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है. बाइक की शुरुआती कीमत 94,707 रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 98,707 रुपए तक जाती है. बाइक के टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है और इस बाइक का माइलेज शहर में 55 किमी प्रति लीटर है. हालांकि हाईवे पर माइलेज की बात करें तो ये 60 किमी प्रति लीटर का दावा करती है

Bajaj Pulsar N125 बाइक डिज़ाइन डिटेल्स

बजाज ऑटो ने अपनी नई पल्सर एन125 को लाइट स्पोर्ट कैटिगरी में पेश किया है और यह बिल्कुल नई बाइक है। अब आप सोच रहे होंगे कि पल्सर सीरीज में पहले से ही पल्सर 125 क्लासिक और पल्सर एनएस125 बाइक मौजूद है तो पल्सर एन125 में नया क्या होगा, तो आपको बता दें कि इस मोटरसाइकल में इंजन और चेसिस बिल्कुल नया है और इसका लुक और डिजाइन भी फ्रेश है। कंपनी इसे अफॉर्डेबल परफॉर्मेंस बाइक बता रही है और जब हमने इसे चलाया तो वाकई यह परफॉर्मेंस वाइज भी अच्छी लगी।

इसे भी जाने :-मार्केट में 24kmpl के जोरदार माइलेज के साथ आ गयी है Maruti Suzuki Swift मार्केट में ली भोकाल एंट्री

Related Articles