कुणाल षाड़ंगी की नई थार पर धोनी ने दिया ऑटोग्राफ
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की नई महिंद्रा थार गाड़ी पर ऑटोग्राफ देकर इस पल को खास बना दिया।
कुणाल षाड़ंगी, जो झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य भी हैं, धोनी से मिलने उनके आवास पहुंचे और अपनी नई गाड़ी को दिखाया। धोनी ने गाड़ी पर अपने हस्ताक्षर करके इसे यादगार बना दिया।
कुणाल ने इस मौके पर कहा कि धोनी के इस खास अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रिश्तों में भी चैंपियन हैं।
बता दें कुणाल सारंगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है जिसे आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट भी किया है.